कोंडागांव

” गणेशोत्सव हेतु जारी आदेश को विधायक के दबाव में किया गया निरस्त – जसकेतु उसेंडी

” गणेशोत्सव हेतु जारी आदेश को विधायक के दबाव में किया गया निरस्त – जसकेतु उसेंडी

 कोंडागांव,छत्तीसगढ़ की Congress सरकार जहां छत्तीसगढ़ के तीज त्योहारों व स्थानीय व्यंजनों को लेकर जहां अपनी मंशा स्पष्ट करते ” जो कहा वैसे किया ” की नीति पर खरे उतरे लेकिन Baster संभाग के कोंडागांव जिला मुख्यालय के बंधा तालाब के सामने चौपाटी हेतु आरक्षित स्थान पर शहर के युवाओं द्वारा विगत 14 वर्ष से प्रतिवर्ष गणेशोत्सव पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर भव्य कार्यक्रम किया जाते रहा है परंतु इस बार वहां Ganesh भगवान की प्रतिमा स्थापित नही होने के संकेत मिले हैं ।

क्या है पूरा मामला ….

गणेशोत्सव समिति के सदस्य व भारतीय युवा मोर्चा के वरिष्ठ नेता ” जसकेतु उसेंडी ” ने आरोप लगाते हुए कहा कि ……छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद स्थानीय विधायक व PCC अध्यक्ष मोहन मरकाम के दबाव में उक्त चौपाटी मैदान पर गणेशोत्सव हेतु पूर्व में दी गई अनुमति को निरस्त कर प्रशासन ने युवा गणेशोत्सव समिति के सदस्यों की आस्था पर गहरा आघात किया है।तो दूसरी ओर कोंडागांव विधायक के प्रतिनिधी ” शिशिर श्रीवास्तव ” ने ज़िला प्रशासन को इस संबंध में पत्र लिखकर उक्त मैदान को छोड़ गणेशोत्सव हेतु अन्यत्र स्थान प्रदान करने की मांग की है और आगे बताया की उक्त चौपाटी मैदान में प्रतिदिन अपने जीवन यापन हेतु मेहनत कस निम्न आय वर्ग के लोगों द्वारा गुपचुप व अन्य दुकानें लगाकर अपना पेट भरते है जिसके कारण स्थानीय जन का वहां आना जाना रहने के साथ लोगों का व्यवसाय भी चलता है उक्त मैदान से लगा हुआ शासकीय विद्यालय भी हैं, जहां गणेशोत्सव के कारण अध्यापन कार्य के प्रभावित होने की आशंका भी शिशिर श्रीवास्तव ने लगाया है विधायक प्रतिनिधी ने उक्त मैदान पर प्रतिवर्ष भव्यता के साथ मनाए जाने वाले गणेशोत्सव हेतु गणेश प्रतिमा अन्यत्र स्थापित करने हेतु नगर पालिका अधिकारी से स्थान की मांग भी है ।

हिन्दुओं के आस्था के खिलवाड़ ….

चौपाटी गणेशोत्सव समिति के सदस्य ” जसकेतु उसेंडी (मुकरी) ” पुनः आरोप लगाते हुए कहा कि … प्रतिवर्ष भव्यता से हिंदू रीतीरिवाज़ व विधिविधान के साथ मनाए जाने वाले गणेशोत्सव का स्थान स्थानांतरित किये जाने हेतु विधायक प्रतिनिधी के आवेदन पर आपत्ति जताई हैऔर कहा कि गणेशोत्सव स्थापना हेतु SDM द्वारा पूर्व आदेश जारी करने के उपरांत भी स्थानीय विधायक व पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के दबाव में अधिकारियों ने गणेशोत्सव हेतु जारी सरकारी आदेश को महज़ छः दिनों में निरस्त कर हिन्दुओं के आस्था के साथ खिलवाड़ किया व आघात पहुंचाने की चेष्टा की है ।

कौन पडे़गा हिन्दुओं पर भारी ….

” चौपाटी ” के चक्कर में सब कुछ चौपट़ होने के पीछे की राजनीति का राजनैतिक करण की चर्चा पूरे राजनैतिक गलियारों में है पर देखना अब यह है कि उक्त मैदान पर स्थानीय युवकों दा्रा गणेशोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है पर दो धूर विरोधी राजनैतिक पार्टियों के कारण व गणेश उत्सव मनाने वालों को अलग -अलग स्थान देने की विधायक प्रतिनिधी द्वारा दिया गया पत्र की चर्चा पूरे शहर में है ।
देखना अब यह है की उक्त मैदान में गणेश की प्रतिमा स्थापित होगी या नही यह विषय आस्था से जुड़ा होने के कारण रोमांचक हो चुका है तो वहीं यह भी इंतज़ार करना होगा की विधायक के नेतृत्व में आखिर प्रशासनिक अमला कब अपने वास्तविक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए सब्जी व्यापारियों व फूटकर व्यापारियों को उक्त मैदान में स्थाई रुप से स्थानांतरित कर पायेगा या फिर हिन्दुओं की धार्मिक आस्था पर चोट …..!!

Related Articles

Back to top button