कवर्धादुर्ग

इलेक्ट्रिक मोटर रिवाईडिंग और मरम्मत कार्य का प्रशिक्षण 28 अगस्त से प्रारंभ प्रशिक्षण के लिए संस्थान से सपंर्क कर सकते हैं

इलेक्ट्रिक मोटर रिवाईडिंग और मरम्मत कार्य का प्रशिक्षण 28 अगस्त से प्रारंभ
प्रशिक्षण के लिए संस्थान से सपंर्क कर सकते हैं
कवर्धा, । ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा भारत के सभी जिले में संचालित हैं। इलेक्ट्रिक मोटर रिवाईडिंग एवं मरम्मत कार्य का प्रशिक्षण 28 अगस्त से 30 दिवसीय शुरू कर दिया है। प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क एवं आवासीय है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र के बीपीएल बेरोजगार युवक अतिशीघ्र कार्यालय में पंजीयन करा सकतें है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए मोबाईल नंबर पर 9826993225, 9644502804, 9685521735 पर संपर्क कर सकते हैं।
मार्गदर्शी बैंक के प्रायोजित बैंक द्वारा ग्रामीण स्वरोगार प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना कर ग्रामीण क्षे़त्र के बी.पी.एल. परिवार के बेरोजगार युवाओं कों स्वरोजगार स्थापित करने के उद्द्ेश्य से सुनियोजित सर्व सुविधायुक्त आवासीय प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क दिया जाता हैं। जिला कबीरधाम के अन्तर्गत जनपद पंचायत कवर्धा, पण्ड़रिया, सहसपुर लोहारा एवं बोड़ला, ब्लाक के बीपीएल ग्रामीण बेरोजगार युवक एवं युवतियों (उम्र 18 से 45 वर्ष) पंजीकृत नारेगा जाॅबकार्डधारी एनआरएलएम महिला स्वसहायता समूह को स्वरोजगार के उद्ेश्य से प्रशिक्षण दिया जाता हैं। इच्छुक ग्रामीण बेरोजगार बीपीएल युवक अतिशीघ्र पंजीयन हेतु, मतदाता परिचय पत्र,आधार कार्ड, कक्षा पांचवी, आठवी, दसवीं एवं बारहवीं की अंकसूची, जाति, निवास प्रमाण पत्र (सरपंच द्वारा सत्यापित), बीपीएल कार्ड की छायाप्रति तथा चार पासपोर्ट साइज फोटो के साथ ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सरोधा रोड़ आईटीआई के सामने ग्राम तारो कवर्धा कार्यालय में जमा करके पंजीयन करा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button