कवर्धादुर्ग

कबीरधाम जिले में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, एनीमिया जांच और हाट-बाजार क्लीनिक की तैयारियां पूरी

कबीरधाम जिले में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, एनीमिया जांच और हाट-बाजार क्लीनिक की तैयारियां पूरी

⏩ग्राम सभा की एजेंड़े में शामिल होंगे मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान कार्यक्रम

⏩ कुपोषण से मुक्ति के लिए आंगनबाड़ी, स्कूलों और आश्रमो कीं मैन्यू में किया बदलाव

⏩कवर्धा और सहसपुर लोहारा के आंगनबाड़ी केन्द्रों की बच्चों को प्रत्येक सोमवार को फल्ली और गुड़ की लड्डू मिलेगा

⏩ कुपोषित वाले सेक्टर, चिल्फी, तरेगांव जंगल और कुकदूर से लिए सुपोषण के लिए विशेष प्लान

⏩ मुख्यमंत्री हाॅट-बाजार क्लीनिक के लिए जिले के 151 बड़े हाॅट-बाजार का चयन

⏩ आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रत्येक माह होगा हमर सुघ्घर लईका प्रतियोगिता

कवर्धा,।  राज्य को कुपोषण एवं एनीमिया की पीड़ा से मुक्ति दिलाने का संपकल्प लिया है। आगामी 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म के 150वीं वर्ष पूर्ण होने की पावन बेला में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, एनीमिया जांच और मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना ऐसे अभियान की शुरूआत की जाएगी। कबीरधाम जिलेे में इस महाभियान को धरातल पर मूर्त रूप देने के लिए प्रशाासनिक तैयारियां लगभग पूरी कर हो गई है। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने इस अभियान की तैयांरियों को अंतिम रूप देने के लिए आज यहां जिला कार्यालय से सभा कक्ष में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा, आदिम जाति विकास विभाग और जनपद पंचायत के सीईओ तथा मैदानी अलमो की संयुक्त बैठक ली। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ सुदेश तिवारी सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलू घृतहलरे विशेष रूप से उपस्थित थे।

बैठक में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान एवं एनीमिया जांच अभियान को जन अभियान के रूप देने के लिए आंगनबाड़ी स्कूल, आश्रम, छात्रावासों के बच्चों से लेकर गर्भवती मातों और हाट-बाजार में आने जनसामान्य तक और अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए और दिशा-निर्देश भी दिए गए। इस अभियान को गांव से लेकर शहर तक जोड़ने के लिए ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले ग्राम सभा में मुख्यमंत्री सुपोषण एवं एनीमिया जांच तथा मुख्यमंत्री हाट-बाजर क्लीनिक कार्यक्रम को प्राथमिकता में एंजेड़ा में शामिल करने के लिए जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश दिए गए।

कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने कहा कि कुपोषण, एनीमिया जैसे गंभीर बीमारियों से मुक्ति दिलाने के लिए राज्य शासन द्वारा विशेष अभियान आगामी 2 अक्टूबर गांधी जंयती से प्रांरभ होने वाले है। राज्य शासन की प्राथमिकता वाले महत्वाकांक्षी अभियान है।
बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्रों के गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को इस बीमारी से मुक्ति दिलाने के लिए कवर्धा एवं सहसपुर लोहारा जनपद पंचायत के आंनबाड़ी केन्द्रो में प्रत्येक सोमवार को गुड़ चना की लड्उू खिलाने, मंगलवार को आलू मुंनगा की रसेदार सब्जी, शुक्रवार को मुंग चना के अंकूरित चना को विशेष रूप से मैन्यू में शामिल करने के लिए कहा गया। इसके अलावा मैन्यू में शामिल सोमवार को पोहा, फल्लीदान के नाश्ता, मंगलवार को रेडी टू ईट के हलवा एवं अन्य समाग्री बनाकर देने, मंगलवार को देशी चना और आलू की सब्जी, बुधवार को रसेदार सब्जी, गुरूवर को झुरगा,आलू की सब्जी, शुक्रवार को रसेदार सब्जी तथा स्थानीय स्तर पर उपलबध हरी भांजी की सब्जी परोसरने के लिए कहा गया। बैठक में इसके अलावा माध्यान्ह भोजन में स्कूल और आश्रमों में सप्ताह में एक दिन आलू-मुनगा की सब्जी को शामिल करने के लिए कहा है। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के तरेगांव जंगल, चिल्फी और कुकदूर सेक्टर में जिले में सबसे अधिक कुपोषित बच्चों पर भी चर्चा की गई। इस क्षेत्र के बच्चों को कुपोषण जैसे गंभीर बिमारियों से मुक्ति दिलाने के लिए पालकों की सहमति के आधार पर उन्हे सप्ताह में दो दिन अतिरिक्त पोषण आहार दिलाने के लिए कहा गया हैं।

जिले के 151 बड़े हाट बाजारों में आयोजित होंगे मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर से जिले में 151 बड़े हाट-बाजारों में मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना का शुभारंभ किया जाएगा। स्वाथ्य शिविर हाट बाजार वाले दिनों में ही आयोजित किए जाऐंगे। इस कार्यक्रम के तहत जिले के 151 हाट बाजारों में चिन्हांकित किया गया है। कलेक्टर श्री शरण ने कहा कि संचारी एव गैर संचारी, गर्भवती माता, नवजात शिशु, कुपोषित बच्चे, एनिमिया, अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का जांच कर आवश्यकतानुसार चिकित्सा अधिकारी एव सहायक चिकित्सा अधिकारी द्वारा तत्काल दवा व अन्य पूरक आहार जैसे प्रोटिन पाउटर, मल्टी विटामिन की दवा इत्यादि मरीजों में उपलब्ध कराए। गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीजों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला चिकित्सालय से संपर्क कर संपूर्ण इलाज किया कराएं।

माह में एक दिन हमर सुघ्धर लईका प्रतियोगिता आयोजित होगी

कुपोषण जैसे गंभीर बीमारियेां से पीड़ित तथा सामान्या बच्चों को आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए कबीरधाम के आंगनबाड़ी केन्द्रो में हमर सुघ्धर लईका प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री शरण ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रो ंमें हमर सुघ्धर लईका प्रतियोगिता आयोजित करने से बच्चों के मनोबल को बढ़ाने में सहायता भी मिलेगी। बच्चो उस दिन विशेष रूप से उनका वजन भी किया जाएगा। यह प्रतियोगिता माह में एक दिन होगा और विजेता बच्चों को खेल समाग्री व अन्य समाग्री पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा। साथ ही सभी बच्चों में प्रोत्साहित करने के लिए अन्य समाग्री भी दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत के स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित भी किया जाएगा।

शून्य वर्ष के बच्चों तथा गर्भवती माताओं का विशेष गृह भेंट

मुख्यमंत्री सुपोषण एवं एनीमिया जांच शिविर के माध्यम से 3 से 5 बच्चों के बच्चों और शिशुवती माताओं को आंगनबाड़ी केन्द्रों में विशेष स्वाथ्य परीक्षण कराया जाएगा। इसके अलावा गर्भवती माताओं और शून्य से 3 वर्ष के बच्चों को सुपोषित बनाने के लिए प्रदाय किए जाने वाली रेडीटू ईट व प्रोटिन पाउडर, दवाईयां की उपयोगिता गर्भवती महिलाएं घर पर ठीक से सही समय पर कर रही है या नहीं इसकी जांच के लिए विशेष रूप से गृह भेंट का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी कार्यक्रर्ता, स्वास्थ्य मितानिन और विभाग के अन्य अधिकारी शामिल होगी और शून्य से 3 वर्ष के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं से गृह भेंट कर चिकित्सा परामर्श भी दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button