बस्तर

सीएम भूपेश बघेल, ने दी बस्तर को बड़ी सौगातें, तोकापाल के सुपोषण कार्यशाला में पहुंचे बघेल.

सीएम भूपेश बघेल, ने दी बस्तर को बड़ी सौगातें,
तोकापाल के सुपोषण कार्यशाला में पहुंचे बघेल….

जगदलपुर.
दो दिवसीय दौरे पर बस्तर आए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) आज दोपहर तोकापाल ब्लॉक में जनता को संबोधित कर रहे है। उन्होने कहा कि, पिछली सरकार ने यहां की जनता के लिए कुछ भी नहीं किया हमने कर्जमाफी की, बोनस बढ़ाए इसलिए ऑटोमोबाइल सेक्टर पूरे देश में सबसे ज्यादा सिर्फ छत्तीसगढ़ में अग्रणी है। क्योंकि कर्ज माफी हुई तो यहां की जनता ने वाहन खरीदे।

सुपोषण कार्यशाला का यहीं लक्ष्य है कि
पिछली सरकार ने बस ३५ किलों चांवल देकर अपना पल्ला झाड़ लिया। फिर भी पिछली सरकार ने कुपोषण को खत्म क्या नियंत्रित भी नहीं कर पाई। लेकिन हमारी सरकार ऐसा नहीं करेगी। इस सुपोषण कार्यशाला का यहीं लक्ष्य है कि, बस्तर से कुपोषण मिटाना है और बस्तर को सुपोषित बनाना है।

हमने स्थानीय त्यौहारों में दी छुट्टी
सीएम ने सरकार के द्वारा सभी स्थानीय त्योहारों में दी गई छुट्टी का बखान किया, जिसमें तीजा, छट पर्व हरेली अमावस्या, और भी कई स्थानीय त्यौहारों के लिए दिए गए स्थानीय अवकाश को भी गिनाया। वहीं सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, हमारा प्रथम लक्ष्य है माताओं में हो रही एनिमिया की बीमारी को दूर करना है। उन्होनें कहा कि, हमारी सरकार वादा पूरी करने वाली सरकार है। हम पेयजल के संरक्षण के लिए भी काम कर रहे है। इंद्रावती के संरक्षण के लिए निर्णायक कदम उठाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button