कांकेर

प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़े पैमाने पर हो रही है भ्रष्टाचार अधिकारी मौन। कमीशन लेकर बिना लयसेंसी ठेकेदार के भरोसे….चलती है आवास मकान निर्माण कार्य ।

प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़े पैमाने पर हो रही है भ्रष्टाचार अधिकारी मौन।
कमीशन लेकर बिना लयसेंसी ठेकेदार के भरोसे….चलती है आवास मकान निर्माण कार्य

कांकेर:-
जिला के दुर्गूकोंदल ब्लाक बना प्रधानमंत्री आवास योजना भ्रष्ट्राचार गढ़। सरकार भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने का दावा भले किया हो लेकिन सच ये है कि भ्रष्ट्राचार की जड़ें अब भी वैसे ही मज़बूत हैं जैसे पहले थी। जिले के दुर्गूकोंदल ब्लॉक की ग्राम पंचायतो में प्रधानमंत्री आवास में हुआ भ्रष्टाचार इस बात का सार्थक प्रमाण है।

नहीं बदली दुर्गूकोंदल ब्लाक का शक्ल।

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण आवास मित्रो के द्वारा कराया जा रहा है। जो पेटी ठेकेदार से कमीशन लेकर आननफानन मे गुणवक्ताहीन कार्य करवाया जा रहा है।राशि खातों से आहरित होने के बाद भी आवासों पर न तो ठीक से छत पड़ी है और न प्लास्टर हुआ है।

निर्माण की गुणवत्ता पर उठे रहे है सवाल।

प्रधानमंत्री आवास आवंटित कर विभाग ने व्यवस्था को ही तार-तार कर दिया है। इतना ही नहीं आवासो के निर्माण के लिए लायी गयी ईंटें आवास निर्माण का सच उगल रही हैं। आवास निर्माण में निर्धारित मानकों की यहा खुलेआम धज्जिया उड़ाई जा रही हैं। निर्माण में प्रयोग के लिए लायी गयी ईंट मटेरियल विभाग के निर्माण की गुणवत्ता की पोल खोल रही हैं।

क्षेत्र के ज्यादातर निर्माण सामग्री देने के नाम पर आवास लाभार्थियों से धन अपने खातों में स्थान्तरित करवा लिया जाता है और समय पर न तो उन्हें सामग्री दी जाती है न ही उन्हें आवास निर्माण की स्वतंत्रता ही होती है। यहा लगभग ग्राम पंचायतों में आवाज मित्रो के द्वारा पेटी ठेकेदार के द्वारा ही आवासों का निर्माण कराया जाता है। प्रधानमंत्री आवास निर्माण में यहा अच्छा खासा खेल चल रहा है। आवास मित्र और संबंधित सचिव पेटी ठेकेदार से साठगाठ कर आवासों के निर्माण के खेल में अच्छी भूमिका निभा रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button