दुर्गदुर्ग

शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष श्रीमती गंगोत्री योगी द्वारा ध्वजारोहण किया गया

कवर्धा,स्थानीय शासकीय आदर्श कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में 73वाॅ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ सरस्वती वंदन करते हुए किया गया। तत्पश्चात शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष श्रीमती गंगोत्री योगी  द्वारा ध्वजारोहण किया गया। अपने उद्बोधन में श्रीमती योगी ने कहा कि आज से73वर्ष पूर्व हम पर अंग्रेजो का शासन था, वे ब्यापार के बहाने भारत आए और धीरे धीरे सब कुछ अपने अधीन कर लिया और हमें अपना गुलाम बना लिया, फिर ,आंदोलन और लड़ाई लड़ने के बाद15अगस्त1947को भारत स्वतंत्र हुआ।हमारे देश के वीर योध्दाओं की वजह से आज हम स्वतंत्र हुए हैं और उन लोगों को श्रधांजलि देते हुए इस दिन को मनाते हैं और,अध्यक्ष द्वारा दिया गया भाषण का विडिओ

 

आजाद कराने वाले वीर शहीदों के योगदान को याद करते हुए आजादी के महत्व को विद्यार्थियों को  बताया। प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को आजादी के महत्व को बताते हुए विद्यार्थियों को देश के विकास में भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर शाला नायिका, उप शाला नायिका, विज्ञान सचिव, सांस्कृतिक सचिव,

क्रीड़ा सचिव पदों पर मनोनीत विद्यार्थियों को शपथ दिलाते हुए ब्लेजर का वितरण किया गया। शाला के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति गीतों का गायन किया गया

। इस अवसर पर गणेश योगी, वोमित्रा योगी, सुशीला श्रीश्रीमाल, नाजो सिद्दीकी, एस. एस. जैन, ईश्वर जैन, लतीफ खान सहित विद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता आर. एस. ध्रुव ने किया।

Related Articles

Back to top button