कवर्धादुर्ग

कबीरधाम पुलिस ने फोर्स एकेडमिक कोचिंग क्लास का किया शुभारंभ। युवाओं को पुलिस देगी प्रतियोगी परीक्षा की निशुल्क शिक्षा।

कबीरधाम पुलिस ने फोर्स एकेडमिक कोचिंग क्लास का किया शुभारंभ।
युवाओं को पुलिस देगी प्रतियोगी परीक्षा की निशुल्क शिक्षा
कवर्धा15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ लाल उमेद सिंह के कुशल निर्देषन एवं उप पुलिस अधीक्षक घनष्याम कामड़े के मार्गदर्षन में पुराना पुलिस लाईन, व्हालीबाल मैदान के पास फोर्स एकेडमिक (कवर्धा के अंजोर मिषन-500) कोचिंग क्लास का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया।
प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी के लिये पुराना पुलिस लाईन में फोर्स एकेडमिक कोचिंग क्लास युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये निशुल्क कोचिंग क्लास की शुरूवात हुई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डाॅ.लाल उमेद सिंह के द्वारा युवाओं को तय लक्ष्य के अनुसार ही 12वीं कक्षा से ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये तैयारी शुरू कर देने चाहिये। मेहनत और लगन के साथ तैयारी कर हम आसानी से अपने बड़े से बड़े लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। अपनी इच्छानुसार ही प्रषासनिक सेवा, बैंकिंग सेवा, शिक्षा,

पुलिस, आर्मी आदि क्षेत्र में रोजगार को लेकर बेहतर तैयारी करनी चाहिये। इस निशुल्क कोचिंग क्लास से अनेकों युवक युवतियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी करने में मदद मिल सकेगी साथ ही अपने अनुभवों को सभी के साथ साझा किये। कभी भी असफल होने से निरास नहीं होना चाहिये। प्रयास लगातार जारी रखना चाहिये। प्रयास से ही सफलता मिलती है। इसलिये बिना निरास हुये एक लक्ष्य निर्धारित कर उस लक्ष्य को पाने का प्रयत्न लगातार करते रहना चाहिये और यह कोचिंग क्लास जो पूर्व से युवाओं को

निशुल्क कोचिंग दे रही है। इसके लिये आज एक स्थायी भवन की व्यवस्था कर और भी अधिक युवाओं को प्रशिक्षण देकर इस योग्य बनाने का पूर्ण प्रयत्न किया जायेगा कि उन्हे उनका लक्ष्य प्राप्त हो सके तथा वर्तमान में इण्डियन आर्मी में चयनित हुये युवाओं को भी बुलाकर सम्मानित किया गया और यह भी बताया गया कि ये भी आप लोगों के बीच से ही है। जो आपके साथ प्रशिक्षण ले रहे थे, जिन्हे आज अपना लक्ष्य प्राप्त हुआ तथा उपस्थित सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को उज्वल भविष्य के लिये शुभकामना देते हुये मन लगाकर कर तैयारी करने कहा गया। उप पुलिस अधीक्षक घनष्याम कामड़े ने इस अवसर पर इस कोचिंग क्लास को उन युवाओं के लिये वरदान कहा जो आर्थिक रूप से मंहगी कोचिंग नही ले सकते। बड़े शहरों में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये नहीं जा पाते। वास्तव में यह जिले के युवाओं के लिये

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रदान किया बड़ी सौगात है तथा उप पुलिस अधीक्षक बी.आर.मण्डावी एवं रक्षित निरीक्षक ख्रिस्ट नरगिस तिग्गा बघेल के द्वारा अपने अनुभवों को युवाओं के बीच साझा किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ.लाल उमेद सिंह, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय घनष्याम कामड़े, उप पुलिस अधीक्षक अजाक बी.आर.मण्डावी, रक्षित निरीक्षक ख्रिस्ट नरगिस तिग्गा बघेल, मुख्य लिपिक विरेन्द्र सिंह तारन, पुसिल ट्रेनर प्रधान आरक्षक वसीम रजा कुरैषी तथा अधिक संख्या में युवक युवति उपस्थित रहे एवं पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस परिवार को हर्षित होकर इस पहल के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Related Articles

Back to top button