कवर्धादुर्ग

*युवा जनता कांग्रेस पैदल गांव पहुँचकर आजादी का मनाया जश्न* *आजादी के बाद साजाटोला गांव में प्रथम बार लहराया तिरंगा* *बच्चे बोले गांव में आंगनबाड़ी और स्कूल ही नही इस वजह से आज तक नही फहराया गया तिरंगा* *नवजात बच्ची को सीने में लगाकर बैगा जनजाति की दीदी ने फहराया तिरंगा*

*युवा जनता कांग्रेस पैदल गांव पहुँचकर आजादी का मनाया जश्न*

*आजादी के बाद साजाटोला गांव में प्रथम बार लहराया तिरंगा*

*बच्चे बोले गांव में आंगनबाड़ी और स्कूल ही नही इस वजह से आज तक नही फहराया गया तिरंगा*

*नवजात बच्ची को सीने में लगाकर बैगा जनजाति की दीदी ने फहराया तिरंगा*

*आजादी के 73 वे साल बाद पहली बार गांव में फहराया तिरंगा ,युवा जनता कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी एवम कार्यकर्ताओ ने गांव में पैदल पहुँचकर बच्चो और ग्रामीणों के साथ मिलकर मनाया आजादी का जश्न एक छोटी सी नवजात बच्चे को सीने में बांधकर एक बैगा जनजाति की दीदी के हाथों से फहराया गया तिरंगा*गांव के बारे में बताती हुई बैगा जनजाति की दीदी क्या क्या समस्या है जरूर देखें यह वीडियो

*युवा जनता कांग्रेस सुनील केशरवानी ने कहा कि ये कैसी आजादी है जहां 18 वर्ष युवा छत्तीसगढ़ होने के बावजूद राष्ट्रपति दत्तक पुत्र ,विशेष सरंक्षित बैगाजनजातियो के साथ अन्याय हो रहा,इनके बच्चो के लिए न आंगनबाड़ी है न स्कूल है,पैदल चलकर इनके गांव तक पहुँचा जाता है ,यहां गाड़ी भी नही पहुँच पाती है डिलवरी कराने के लिए पैदल खाट में रखकर अस्पताल ले जाया जाता है कई बार तो रास्ते मे ही मां की डिलवरी हो जाती है ।माताओ को पोषक आहार नही मिल पाता है इस क्षेत्र में योजनाओ का बंदरबाट है । इनके नाम से योजना आती है लेकिन राशि डकार ली जाती है ।*
*पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी का गृहजिला कबीरधाम के बोड़ला विकासखण्ड मुख्यालय से मात्र 15 किलोमीटर दूर बैगाजनजाति वनाचल साजाटोला गांव की हालत है जहां लगभग 200 से 250 बैगाजनजाति के लोग है लगभग 40 से 60 की संख्या में छोटे छोटे बच्चे है । पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के 15 साल के राज करने के बावजूद यह हालात बनी हुई है जिला में बैगाजनजातियो के नाम से करोड़ो रूपए की राशि सिर्फ कागजों में खर्च हुए ।*
*युवा जिलाध्यक्ष केशरवानी ने कहा कि इस क्षेत्र के वासी भाजपा के आतंक से त्रस्त थे इस वजह से रिकार्ड एकतरफा मतो से विधानसभा में अकबर भाई को विधानसभा पहुँचाकर मंत्री बनाया,भरोसा बहुत है लेकिन 7 माह की हालात देखकर क्षेत्रवासियों का भरोसा चकनाचूर होते नजर आ रहा है , सुपर पावर मंत्री अकबर भाई से ऐसे क्षेत्रों की विकास की अपेक्षा है जरूर ये जिलामुख्यालय कवर्धा ,राजनादगांव ,रायपुर में ध्वजारोहण करे लेकिन अपने विधानसभा क्षेत्र में ऐसे स्थान में भी पहुँचे या ऐसे क्षेत्रों का मूल्यांकन कराए जहां

आजादी के बाद भी तिरंगा झंडे का ध्वजारोहण नही हो पाता जहां विकास अछूता है मूलभूत सुविधाओं की कमी है वहां पहुचकर आजादी का जश्न मनाए। यदि ये भी भाजपा के पूर्व राजा रमन सिंह की तरह शासन करेंगे ,रायपुर से कवर्धा चलाएंगे तो आने वाले दिनों में

युवा जनता कांग्रेस जरूर आईना दिखाएगी ।*आदिवासी बैगा जनजाति की अपनी बच्ची को सीने लगाकर तिरंगा फहराया

Related Articles

Back to top button