कवर्धादुर्ग

 4 राज्यों में ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ का पायलट प्रॉजेक्ट शुरू: जाने क्या होगा फायदा

 4 राज्यों में ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ का पायलट प्रॉजेक्ट शुरू: जाने क्या होगा फायदा

नई दिल्ली। सरकार ने ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ योजना के पायलट प्रॉजेक्ट को लॉन्च कर दिया है। आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और गुजरात, महाराष्ट्र के बीच कार्ड पोर्टेबिलिटी की सुविधा का केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने शुक्रवार को ऑनलाइन उद्घाटन किया। पायलट प्रॉजेक्ट के सफल रहने पर इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा। इस योजना के तहत राशन कार्ड पूरे देश में मान्य हो जाएंगे।
सरकार को उम्मीद है कि इससे ना केवल भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा, बल्कि रोजगार या अन्य वजहों से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने वाले गरीबों को सब्सिडी वाले राशन से वंचित नहीं होना पड़ेगा। इस बदलाव से एक से अधिक कार्ड रखने की संभावना भी खत्म हो जाएगी। आज ‘वन नेशन,वन राशन कार्ड’ योजना के पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और गुजरात, महाराष्ट्र के बीच कार्ड पोर्टेबिलिटी की सुविधा का विधिवत ऑनलाइन उद्घाटन किया और विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए योजना संचालन की समीक्षा की।
प्रवासी मजदूरों को मिलेगा इसका सर्वाधिक लाभ
प्रवासी मजदूरों को इसका सबसे अधिक लाभ मिलने का दावा करते हुए पिछले दिनों रामविलास पासवान ने कहा कि उन्हें पूर्ण खाद्य सुरक्षा मिलेगी। इससे लाभार्थियों को आजादी मिलेगी, क्योंकि वे एक दुकान से बंधे नहीं होंगे। यह भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगाएगा। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए खाद्य मंत्रालय सभी काड्र्स का एक केंद्रीय डेटाबेस तैयार करेगा, जो डुब्लीकेट काड्र्स को हटाने में मददगार होगा। खाद्य मंत्रालय ने कहा कि आंध्र प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना और त्रिपुरा में पहले से यह
: योजना लागू है, जहां कोई भी लाभार्थी अपने हिस्से का राशन अपने प्रदेश के किसी भी जिले से प्राप्त कर सकता है। अब इसे देशभर में लागू किए जाने की योजना

Related Articles

Back to top button