कवर्धादुर्ग

 छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ से रहा सुषमा स्वराज का गहरा नाता, छत्तीसगढ़ को दी थी एम्स अस्पताल की सौगात।

 छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ से रहा सुषमा स्वराज का गहरा नाता, छत्तीसगढ़ को दी थी एम्स अस्पताल की सौगात।
: रायपुर: भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया है, कल बीते मंगलवार को दिल्ली एआईआईएमएस में दिल का दौरा पड़ने से उनका देहांत हुआ सुषमा स्वराज बेहद बेबाक और जबरदस्त व्यक्तित्व वाली मंत्री होने के साथ-साथ बेहद संजीदा इंसान भी थीं वह अपने जिंदादिल स्वभाव के लिए दुनिया भर में जानी जाती थीं वह मध्यप्रदेश से राज्यसभा सदस्य रहीं इसके साथ विदिशा से दो बार लोकसभा के लिए चुनी गई सुषमा स्वराज के निधन पर प्रदेश के कई नेताओं ने शोक वक्त किया है।

सुषमा स्वराज का छ्त्तीसगढ़ राज्य से रहा गहरा नाता :-
सुषमा स्वराज का छत्तीसगढ़ राज्य से गहरा नाता रहा है केंद्रीय मंत्री के रूप में उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य को उदारता पूर्वक कई सुविधाएं मुहैय्या कराई है रायपुर का एआईआईएमएस हॉस्पिटल सुषमा स्वराज की ही देन है केंद्रीय मंत्री के रूप में साल-2001 में सुषमा स्वराज ने रायपुर में एम्स खोलने का प्रस्ताव रखा था एक महीने बाद उन्होंने खुद आकर जगह का चयन भी किया और वही अस्पताल निर्माण का कार्य शुरू हुआ।

छत्तीसगढ़ को दी एम्स अस्पताल की सौगात :-
राज्य के 06 एम्स अस्पताल उन्हीं की ही देन है, जिसमें रायपुर एम्स भी आता है बतातें है कि सुषमा स्वराज ने खुद तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी से चर्चा कर अस्पताल की जमीन के लिए उन्हें राजी किया था सुषमा तो नहीं रहीं लेकिन यह एम्स अस्पताल आज बहुत से लोगों के लिए जीवन दायनी बन गई है।

भारतीय राजनीति में महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं सुषमा स्वराज :-
10 नबंबर साल-2018 को छत्तीसगढ़ आई थीं सुषमा स्वराज
इतना ही नहीं केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में सुषमा स्वराज ने रायपुर दूरदर्शन और आकाशवाणी केंद्रों में आधुनिक स्टुडियो, मेट्रो चैनल के साथ 03 नये दूरदर्शन केंद्र भी स्थापित किए ज्ञात हो कि सुषमा स्वराज बोत
भारतीय राजनीति में महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं सुषमा स्वराज :-
10 नबंबर साल-2018 को छत्तीसगढ़ आई थीं सुषमा स्वराज
इतना ही नहीं केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में सुषमा स्वराज ने रायपुर दूरदर्शन और आकाशवाणी केंद्रों में आधुनिक स्टुडियो, मेट्रो चैनल के साथ 03 नये दूरदर्शन केंद्र भी स्थापित किए ज्ञात हो कि सुषमा स्वराज बोते 10 नवंबर साल-2018 को रायपुर आई थी इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में शामिल भी हुई उन्होंने उत्तर विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोंधित भी किया था।

Related Articles

Back to top button