कवर्धादुर्ग

ईएलसी के तहत चुनाव पाठशाला में नोडल अधिकारियों को दिया गया दो दिवसीय प्रशिक्षण

ईएलसी के तहत चुनाव पाठशाला में नोडल अधिकारियों को दिया गया दो दिवसीय प्रशिक्षण

कवर्धा, । ईएलसी के तहत चुनाव पाठशाला में नोडल अधिकारियों को पांच एवं छह अगस्त को शासकीय हाईस्कूल कैलाशनगर में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। ईएलसी के तहत जिले के कम मतदान प्रतिशत वाले 100 मतदान केंद्र के बीएलओ को नोडल बनाकर 50-50 की संख्या में एक-एक दिवसीय प्रशिक्षण शासकीय हाईस्कूल कैलाशनगर दिया गया। प्रशिक्षण में पंजीयन एवं किट वितरण के बाद माँ सरस्वती के पूजा अर्चना के बाद चुनाव गीत “हम भारत के मतदाता है… के द्वारा प्रशिक्षण का विधिवत शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण में प्रतिदिन दीवार पत्रिका लेखन एवं पठन के बाद ईवीएम की जानकारी, 6 का जादू स्क्रॉल रोल, मस्ती दोस्ती फ़िल्म, फॉर्म 6, 6क, 7, 8, 8क कैसे भरे की जानकारी दी गई। खेल गतिविधि के अंतर्गत लूडो का खेल से चुनाव तक पहुँच कैसे हो,  साँप सीढ़ी से समझदर मतदाता कौन, मतदान के पड़ाव से मतदान के विभिन्न चरणों का ज्ञान, बिल्लस का खेल से फॉर्म 6, 6क, 7, 8, 8क की जानकारी, चुनावी वर्णमाला से चनाव से संबंधित शब्दो का ज्ञान कराया गया। प्रशिक्षण में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता सूची, मतपत्र, प्रत्याशी चयन, प्रत्याशी के घोषणापत्र का प्रदर्शन कराते हुए प्रशिक्षिणार्थियो से पीठासीन, मतदान अधिकारी का चयन कर आदर्श मतदान कराकर उसकी गणना कर पूरी प्रक्रिया को समझाई गई। यह प्रशिक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश कुमार के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री यु. आर. चंद्राकर एव श्री संजय श्रीवास्तव के द्वारा प्रदान किया गया। चुनाव गीत का गायन श्री रामकुमार पांडे, एवं श्रीमती नीमा शर्मा के द्वारा किया गया। प्रशिक्षार्थियों ने अपने प्रतिवेदन में प्रशिक्षण को बहुत अच्छा और उपयोगी बताया।

Related Articles

Back to top button