कवर्धादुर्ग

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन 31 अक्टूबर तक

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन 31 अक्टूबर तक

कवर्धा,  सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया है कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा वर्ष 2019-20 के लिए तीन छात्रवृत्ति योजनाओं- मैट्रिक-पूर्व छात्रवृत्ति, मैक्ट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति और मेरिट सह साधन आधारित छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए भारत सरकार द्वारा अधिसूचित छह अल्पसंख्यक समुदायों जैन, बौद्व, सिक्ख, पारसी, मुस्लिम, ईसाई से संबधित छात्रों को अवसर प्रदान किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा मैट्रिक-पूर्व छात्रवृत्ति के लिये 15 अक्टूबर तक और मैक्ट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति और मेरिट सह साधन आधारित छात्रवृत्ति योजना के लिए 31 अक्टूबर तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है।
योजना की जानकारी विस्तृत जानकारी वे राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल बेवसाईट-ूूण् ेबीवसंतेपचण्हवअण्पद (इस साइट का लिंक ूूण्उपदवतपजलिंंपतेण्ीवअण्पद पर भी उपलब्ध है) या मोबाईल ऐप- छंजपवदंस ैबीवसंतेपच ;छैच्द्ध पर छात्रवृत्ति योजनाओं में से किसी एक के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाईन आवेदन भरने के लिए विस्तृत निर्देश और बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न (एफएक्यू) राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल होम पेज पर उपलब्ध है। आवेदक को परामर्श दिया जाता है कि केवल वही बैंक खाता विवरण दे जो सक्रिय मोड में है या बैंक के निर्देशो के अनुसार हो ताकि छात्रवृत्ति का भुगतान विफल नहीं हो। सभी विश्वविद्यलयों, संस्थानों, महाविद्यालयों, जहॉं कोई अल्पसंख्यक छात्र पढ़ रहा है, को 15 जुलाई 2019 तक राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत करवाना चाहिए, जिन्होंने ऐसा पहले नहीं किया है।

Related Articles

Back to top button