कवर्धादुर्ग

 गुम बालक को किया गया उनके परिजनांे के सुपुर्द

कवर्धा, दो नाबालिग बच्चों नाम परिवर्तन राम एवं लक्ष्मण के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक नाबालिग बच्चे नाम परिवर्तन छोटू को लेकर आयें। उनके द्वारा बताया गया कि यह नाबालिग बच्चा सांई मंदिर के पास घुमते हुये पाया गया एवं अपना नाम नहीं बता रहा है तथा इसको अपने माता-पिता एवं अपने घर के बारे में जानकारी नहीं दे रहा है एवं बहुत रो रहा है, कि उक्त बात की जानकारी डाॅ. लाल उमेद सिंह, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम को प्राप्त होने पर उक्त नाबालिग बच्चे के परिजन के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उनके सुपुर्द करने निर्देषित किया गया। वरिष्ठ अधिकारी से प्राप्त निर्देष के आधार पर कार्यालय में पदस्थ आरक्षको के द्वारा नाबालिग बच्चे का नाम एवं परिजन के संबंध में जानकारी प्राप्त करने का अथक प्रयास किया गया। जिस पर उक्त बालक के द्वारा ग्राम मोटियारी में अपने किसी परिजन के संबध में जानकारी प्रदाय किया गया। जिस पर कार्यालय में पदस्थ आरक्षक आकाष राजपूत एवं राजीव वैष्णव के द्वारा ग्राम मोटियारी में नाबालिग बालक के द्वारा बताये गये नाम एवं स्थान के आधार पर गुम बालक के संबंध में जानकारी प्राप्त कर गुम बालक के परिजन बलराम राजपूत की जानकारी प्राप्त कर नाबालिग बच्चे के बारे मे पुछताछ किया गया। जिस पर बलराम राजपूत के द्वारा बताया गया कि उक्त बालक रिष्ते में मेरा भतीजा लगता है तथा यह करीब 02 दिन से अपने घर ग्राम सैगोना से बिना बताये कहीं चला गया है, जिसके संबंध में इसकी माॅ एवं परिवारजनों के द्वारा लगातार इसकी खोजबीन कर रहे थे, कि उक्त बात की जानकारी होने पर नाबालिग गुम बच्चे को बाल कल्याण समिति के माध्यम से उसके अभिभावक के सुपुर्दनामे में दिया गया। इस प्रकार पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के मार्गनिर्देषन एवं तत्परता से गुम बालक को उसके परिजन के सुपुर्द करने में आकाष राजपूत एवं राजीव वैष्णव के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा उक्त नाबालिग बच्चे जो गुम बालक को कार्यालय में उपस्थित लेकर आये उनके उक्त कार्य की सराहना कर उज्जवल भविष्य की कामना किए।

Related Articles

Back to top button