कवर्धादुर्ग

थाना रेंगाखार के सुदूर वनाचंल ग्राम डोंगरिया में कबीरधाम पुलिस के द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत् किया गया कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन।

ऽ थाना रेंगाखार के सुदूर वनाचंल ग्राम डोंगरिया में कबीरधाम पुलिस के द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत् किया गया कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन।
ऽ यातायात को जागरूक करने हेतु मैन ऑफ द सीरिज के रूप में हेलमेट प्रदान किया गया।
ऽ सरहदी जिले के ग्रामों ने भाग लिया।
ऽ कबड्डी प्रतियोगिता में वनाचंल क्षेत्र के कुल 19 टीमों ने लिया हिस्सा।
 ,कवर्धा,डॉं लाल उमेद सिंह, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के निर्देषन एवं पनिक राम कुजूर उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेषन दिषा-निर्देष में थाना प्रभारी रेंगाखार निरीक्षक रमाकांत तिवारी उप निरीक्षक बृजेष सिन्हा प्रभारी कोयलारझोरी कैम्प के द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम डोंगरिया ग्राम पंचायत खारा मेे दिनांक 12.09.2019 से 13.09.2019 तक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। उक्त प्रतियोगिता में वनांचल ग्राम के 19 टीमों क्रमषः ग्राम खारा, डोंगरिया, बोदा-47, लोहारीडीह,

बावा तलाब, छितपुरी, कोयलारझोरी, समस्त थाना रेंगाखार, राजनांदगांव जिले से भाग लेने वाले टीम बांसभीरा, गोल्लरडीह, लालपुर, बांधाटोला, सरईपतेरा बालाघाट जिला मध्यप्रदेष से भाग लेने वाले टीम कनिया, लोरमी, कचनारी, सरईटोला, परसाई, साल्हेटेकरी, चीचगांव मैच में उत्कृष्ठ खेल का प्रदर्षन करते हुये प्रथम स्थान पर पुलिस कैम्प कोयलारझोरी, द्वितीय स्थान डोंगरिया, तृतीय स्थान बांसभीरा जिला राजनांदगांव तथा मैन ऑफ द मैच इन्द्रजीत ग्राम डोंगरिया को हेलमेट प्रदाय किया गया। कार्यक्रम के समापन समारोह में उप पुलिस अधीक्षक नक्लस ऑपरेषन पनिक राम कुजूर, सरपंच गजानंद यादव, उप सरपंच खारा लिलेष्वर धुर्वे, ग्राम पटेल तिहार सिंह, निरीक्षक रमाकांत तिवारी, उप निरीक्षक बृजेष सिन्हा के अतिरिक्त समस्त खिलाडी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। थाना प्रभारी रेंगाखार के द्वारा प्रतियोगिता में

भाग लिये सभी टीमों एवं ग्राम वासियों को पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा दिये गये संदेष को विस्तारपूर्वक बताया गया साथ हि ग्राम वासियों को यह भी जानकारी दिया गया कि इस प्रकार का आयोजन पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेषानुसार जिले के सभी थानों में समय समय पर कराया जा रहा है, जिसका उदेष्य मात्र एक है कि जनता और पुलिस को आपस में जोडे रखना, ताकि हर प्रकार से आम जनो को भयमुक्त, अपराध मुक्त, नषा मुक्त, पुलिस से मधुर संबंध स्थापित कर आम लोगो के बीच सरलता से पहुंचा जा सके और षासन प्रषासन के नियमों कि जानकारी जन जन तक पहुंचाई जा सके। साथ ही यातायात के नियमों को विस्तारपूर्वक समझाया गया और हम सब को इन नियम का पालन करना चाहिये ताकि वाहन दूर्घटनाओं से बचा जा सके। धोखाधडी से बचने और धोखाधडी करने वाले असामाजिक तत्वों से दुर रहने तथा उनके रोकथाम के उपाय सभी को बताया गया। तथा प्रतियोगिता में भाग लिये सभी टीमों को

शुभकमनाएं दिये व प्रथम विजेता टीम कोयलारझोरी कैम्प को नगद 3,000/ रु तथा षील्ड, व्दितीय विजेता टीम डोंगरिया को नगद 2,000/ रु तथा षील्ड, तृतीय विजेता टीम बांसभीरा को 1,000/रु का नगद व षील्ड, एवं प्रतियोगिता में भाग लिये सभी टीम को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत कर डॉं लाल उमेद सिंह, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के ओर से थाना प्रभारी रेंगाखार निरीक्षक रमाकांत तिवारी के द्वारा अभार व्यक्त कर सभी टीमों को शुभकमनाएं दिये और अधिक संख्या में उपस्थित ग्राम वासियों को रेंगाखार थाना स्टाप व्दारा स्वल्पाहार करा कर किसी भी प्रकार के समस्या होने पर तत्काल पुलिस जो आपके मित्र हैं को थाना आकर या दुरभाष के माध्यम से सुचित करने कहा गया।

Related Articles

Back to top button