Uncategorized

जी और नीट कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित जी परीक्षा के लिए 100 और नीट परीक्षा के लिए 409 विद्यार्थी शामिल हुए

कवर्धा,  उच्च तकनीकी शिक्षा के लिए जी और नीट कोचिंग क्लास में प्रवेश के लिए कवर्धा के स्वामी करपात्री जी विद्यालय में आज परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में  कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण विद्यार्थी पूरे उत्साह से सम्मिलित हुए। जी परीक्षा के लिए गणित संकाय में चयनित 100 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा दी जबकि

नीट परीक्षा के लिए जीव विज्ञान संकाय के जिले में चयनित 409 छात्र- छात्राएं प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए। इस प्रवेश परीक्षा के आयोजन के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर कोचिंग के लिए चयनित छात्र-छात्राओं की सूची जारी की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा जी और नीट परीक्षाओं के लिए एक वर्षीय कोचिंग की व्यवस्था की जाती है, जिसके अन्तर्गत कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण  बैगा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य विद्यार्थी उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कुंदन कुमार के मार्गदर्शन और शिक्षा विभाग के निर्देशन में एक वर्ष की अवधि के लिए जी एवं नीट परीक्षाओं के संपन्न होने तक 100 विद्यार्थियों के लिए आवासीय व्यवस्था दी जाती है। जिले के अधिक से अधिक मेधावी छात्र-छात्राएं इन परीक्षाओं में सफलता के लिए कोचिंग में उच्च शिक्षा प्राप्त कुशल और अनुभवी ट्यूटर्स के द्वारा प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Back to top button