Uncategorized

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा दिया गया स्वच्छता का संदेश

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा दिया गया स्वच्छता का संदेश
कवर्धा,  नेहरू युवा केन्द्र कवर्धा और ग्राम पंचायत कांपा के मातृ कृपा युवा मण्डल द्वारा संयुक्त रूप से स्वच्छ भारत समर इन्टरशिप कार्यक्रम के तहत डोर टू डोर गांवों में जाकर लोगो को स्वचछता के प्रति जागरूक किया गया। स्वच्छता रैली के माध्यम से लोगो को शौचालय का शत्-प्रतिशत उपयोग करने तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों का नियमित रूप से टीकाकरण कराने के लिए महिलाओं को जागरूक किया गया। ग्राम पंचायत कांपा के सरोधा जलाशय के पास स्थिति वृन्दावन उद्यान में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने तथा सरोधा जलाशय के आस-पास फैले कुड़ा-करकट साफ कर लोगों को जागरूक किया गया। लोगों को कचरा डस्टबिन में ही डालने के लिए प्रेरित किया गया तथा

सरोधा जलाशय के आस-पास वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर मातृ कृपा युवा मण्डल के अध्यक्ष लेखराम साहू, युवा मण्डल उपाध्यक्ष भगत कौशिक, भागीरथी साहू, लोकचंद साहू, डुमेंश साहू, अजय साहू, गुनीराम साहू, छमेंश, टेकराम, पोषण सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button