Uncategorized

पंडरिया-थाना स्टॉप द्वारा 29 जुलाई को पर्यावरण संरक्षण समिति ,जनप्रतिधियों व कालेज की छात्राओं के साथ मिलकर थाना परिसर में पौधा रोपित किया गया

पंडरिया-थाना स्टॉप  द्वारा 29 जुलाई कोसुबह पर्यावरण संरक्षण समिति ,जनप्रतिधियों व कालेज की छात्राओं के साथ मिलकर थाना परिसर में पौधा रोपित किया गया।थाना परिसर में कुल 12 पौधे लगाये गए।जिसमें 2 कटहल,1 आम ,1 पीपल,1 आंवला,1 कपास व 2 सीताफल के पौधे लगाए गए।sdop नरेन्द्र वेंताल व थाना प्रभारी भरत बरेठ ने पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण को आवश्यक बताते हुए कहा कि लोगों को अपने बच्चों के भविष्य के लिये सचेत होकर इस कार्य में जुट जाना चाहिए।उन्होंने पौधरोपण के लिए

पर्यावरण संरक्षण समिति के कार्यों की चर्चा पूरे छत्तीसगढ़ में होने की बात कहते हुए सभी लोगों को इस अभियान के समर्थन में एक पौधा लगाकर संरक्षित करने की अपील की।पौधे रोपित कर सभी पौधों को ट्री गार्ड लगाकर सुरक्षित भी किया गया। बालक हाई स्कूल जनभागीदारी के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने भी अभियान की प्रशंसा करते हुए विद्यालय से लेकर सभी जगह पौधरोपण को आवश्यक बताया, साथ ही लोगों को पेड़ो की कटाई नहीं करने जागरूक करने की बात कही।इस दौरान श्री बेंताल,श्री बरेठ व श्री शर्मा के अलावा पर्यावरण संरक्षण समिति के मोहन राजपूत,अनुराग ठाकुर,चंद्रप्रकाश राजपूत,हमीदुल्ला खान,राजीव श्रीवास्तव,विजय चंदेल,विद्या चंद्राकर सहित पुलिस विभाग के समस्त कर्मचारी व कालेज की छत्राएँ शामिल थे।

Related Articles

Back to top button