सुकमा

 अण्डे को लेकर अब आबकारी मंत्री ने दिया बयान, कहा – अब…. तो स्कूली बच्चों को चिकन भी मिलेगा

 अण्डे को लेकर अब आबकारी मंत्री ने दिया बयान, कहा – अब…. तो स्कूली बच्चों को चिकन भी मिलेगा
 सुकमा। जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने अण्डे को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि रमन और विपक्ष में बैठे नेता स्कूली बच्चों के लिए अंडे की योजना पर राजनीति कर रहे हैं। अगर आदिवासी का बच्चा अंडा खाता है तो इनके पेट मे क्यों दर्द हो रहा है। अंडा पोषण आहार है यहां के बच्चों को भी उसकी जरूरत है। मंत्री ने कहा हम जबर्दस्ती अंडा नही खिलाएंगे। जिन बच्चों को अंडा नहीं खाना उनके लिए दूध केले का भी इंतजाम हम करेंगे। मंत्री ने मंच से ग्रामीणों को कहा कि प्रत्येक ग्राम में समिति का गठन होगा जो मुर्गी पालन करेगी और वहां से अंडा स्कूलों में जाएगा। वहीं जब मुर्गी अंडा पूरी तरह देना बंद कर देगी तो स्कूलों के बच्चों को चिकन भी मिलेगा।

Related Articles

Back to top button