रायपुर

पुलिस भर्ती का रिजल्ट जारी नहीं होने पर अभ्यार्थियों ने निकाली आक्रोश रैली, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा, कुछ को किया गिरफ्तार,,,

पुलिस भर्ती का रिजल्ट जारी नहीं होने पर अभ्यार्थियों ने निकाली आक्रोश रैली, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा, कुछ को किया गिरफ्तार,,,

रायपुर,छत्तीसगढ़ में जिला पुलिस परीक्षा 2017-18 का रिज़ल्ट जारी नहीं होने पर परीक्षार्थियों ने आक्रोश रैली निकाला है और विरोध प्रदर्शन किया. लेकिन पुलिस ने परीक्षार्थियों की रैली को सप्रे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

बूढ़ातालाब के पास रोक लिया है. जिसको लेकर पुलिस और अभ्यार्थियों के बीच धक्का मुक्की भी हुई. फिर पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को खदेड़ दिया और कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया. सुरक्षा में पुलिस के लगभग सौ से ज़्यादा जवान तीन लेयर में तैनात है. पुलिस को रोकने के लिए सड़क पर अभ्यार्थी बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
अभ्यार्थी पवन शुक्ला ने बताया कि हम अपने रिज़ल्ट की माँग को लेकर आक्रोश रैली निकाली है. सरकार से पूछना चाहते हैं कि इस प्रदेश में कोई नियम क़ानून है कि नहीं. क्योंकि कोर्ट ने रिज़ल्ट जारी करने को कहा है उसके बावजूद भी रिज़ल्ट जारी नहीं हुआ है. हमें बार-बार बीच में पुलिस के द्वारा रोक कर खदेड़ दिया जाता है.
बता दें कि साल 2017-18 में 2 हजार 259 पदों पर नौकरी निकली थी. जिसमें 61 हज़ार अभ्यार्थियों ने लिखित परीक्षा दी थी. मार्च में भी मामला कोर्ट में लेकर गए थे. कोर्ट ने 60 दिन के भीतर रिज़ल्ट जारी करने का आदेश दिया था. उसके बाद भी समय सीमा पर परीक्षा परिणाम जारी नहीं हुआ.

Related Articles

Back to top button