कवर्धादुर्ग

गुरु पूर्णिमा पर शिक्षक तुलस ने तीन बैगा छात्राओं को गोद लिया

गुरु पूर्णिमा पर शिक्षक तुलस ने तीन बैगा छात्राओं को गोद लिया

कवर्धा,पण्डरिया विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कामठी में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर किया गया तत्पश्चात बच्चों द्वारा गुरुजनों का तिलक लगाकर व श्रीफल भेंटकर स्वागत सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किये । इस पावन पर्व पर विद्यालय के शिक्षक तुलस चंद्राकर ने अपने विद्यालय के तीन बैगा छात्रा कु .दसवन्तिन , कु .गन्शि , कु .आरती को गोद लिया तथा शैक्षणिक समाग्री कापी , पेन , कंपास व बैग प्रदान किया साथ ही साथ अन्य

बैगा छात्र छात्राओं को भी कापी , पेन, कम्पास प्रदान कर अच्छी शिक्षा हेतु प्रोत्साहित किया। शिक्षक तुलस हमेशा कुछ ना कुछ नया करते रहते है , जिसके लिए जिला, राज्य और राष्ट्र स्तर पर सम्मानित हो चुके है शिक्षक सामाजिक क्षेत्र में भी कई उल्लेखनीय कार्य करते रहते है । तथा विद्यालय में विभिन्न गतिविधि का आयोजन कर बच्चों को प्रोत्साहित करते है । शिक्षक आर .के .शर्मा ने गुरु पूर्णिमा पर्व पर प्रकाश डालते हुए कहा इस दुनिया में गुरु सबसे महान है , इसीलिए गुरु को साक्षात देवता कहा गया है । गुरु की हमेशा सम्मान करना चाहिए। शिक्षक तुलस चंद्राकर ने कहा गुरु शब्द में गु का अर्थ अंधकार तथा रु का अर्थ प्रकाश है अर्थात गुरु अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला होता है । मैं यह कार्य

अपने पिता से प्रेरित होकर करते आ रहा हूँ , जिससे मुझको बहुत ही प्रसन्नता होती है ॥ मेरे पिता जी भी हमेशा स्कूल से जुड़े रहते थे और शिक्षा को बहुत ही महत्त्व देते थे तथा हमेशा बच्चों को प्रोत्साहित करते थे , और मुझे कहा करते थे , समाजिक कार्य , जन सेवा तथा बच्चों का सेवा सर्वोपरि है । शिक्षक आदित्य ने कहा गुरु हमेशा श्रेष्ट होता ,

गुरु कभी भी अपने शिष्य का अहित नहीं करता हमेशा सही राह दिखाता है अतः हमेशा गुरुजनों का सम्मान करें । हमारे शिक्षक साथी चंद्राकर जी , जो कार्य कर रहे है बहुत ही सराहनीय है । शिक्षक कुंभकार सर ने कहा गुरु के कहे मार्गों पर चले जीवन उज्जवल ही होगा, शिक्षकचंद्राकर जो आज कार्य किये है बहुत ही सराहनीय है मैं इन्हें बहुत बहुत बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ । इस अवसर पर समस्त स्टाफ व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button