कवर्धादुर्ग

हरिचंद बैगा की मौत पर आबकारी मंत्री मौन

हरिचंद्र के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने भाजयुमो की जंगी प्रदर्शन — कल कलेक्ट्रेट का घेराव 

कवर्धा।आर्थिक रूप से बेहद कमजोर बैगा जनजाति का नवयुवक हरिचंद्र मेरावी की इच्छा थी की वह पुलिस में भर्ती हो और अपनी परिवार का नाम रोशन करे। जिसके लिए वह घर से दुर 6 माह तक कवर्धा में रहकर पुलिस भर्ती का प्रशिक्षण भी लिया था।

नवयुवक की संदेहास्पद मौत जिला आबकारी नियंत्रण कक्ष में अधिकारियों की अभिरक्षा में हुई है। लेकिन घटना के 1 माह के उपरांत भी दोषियों पर कोई कार्यवाही व पीडित परिवार को कोई सहयोग नही किया गया है। साथ ही घटना के माह भर बाद भी कवर्धा विधायक मंत्री और आबकारी मंत्री को पीडित परिवार से मिलने और न्याय दिलाने समय नही है ।

आबकारी विभाग के दोषी अधिकारियों को बर्खास्त कर कार्यवाही करने ,पीड़ित परिवार की सहायता करने, मृतक की पत्नी 8 वी पास है उन्हें शासकीय नौकरी और चिल्फी थाने में दर्ज बलवा की मामले को वापस लेने की मांग करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा के नेतृत्व में युवा मोर्चा के 14 मंडल के कार्यकर्ता व आमजन के साथ  कल गुरुवार को कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा।
भाजपा कार्यकर्ता दोपहर 1 बजे पुराना मंडी में एकत्रित होंगे व रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट जाएंगे ।

कैलाश चंद्रवंशी
जिला अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा कबीरधाम

Related Articles

Back to top button