कवर्धादुर्ग

सूक्ष्म एवं लद्यु उद्योगों का संगठनों के माध्यम से होगा विकास

सूक्ष्म एवं लद्यु उद्योगों का संगठनों के माध्यम से होगा विकास
कवर्धा, । जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि सूक्ष्म, लद्यु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश में सूक्ष्म व लद्यु उद्यमों की उत्पादकता, प्रतिस्पर्धा व साथ ही क्षमता निर्माण और सामूहिक संगठन को बढ़ावा देने ’’क्लस्टर विकास योजना’’ अपनाया गया है। क्लस्टर का आशय विशिष्ट पहचान रखने वाले ऐसे क्षेत्र में स्थापित उद्योगों का समूह होता है, जो एक जैसे ही समरूप उत्पादों, सेवाओं का उत्पादन करते है। क्लस्टर विकास कार्यक्रम का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों, संगठन, संघ के माध्यम से सूक्ष्म एवं लद्यु उद्योगों को एकजुट करना तथा क्लस्टर की सभी इकाईयों के लाभ के लिए प्रशिक्षण, दिशा-निर्देश, व्यापार विकास, प्रसंस्करण केन्द्र, अनुसंधान व विकस केन्द्रों आदि की व्यवस्था ‘‘सामान्य सुविधा केन्द्रों’’ के माध्यम से करना है।
इस योजना अंतर्गत क्लस्टर में बुनियादी सुविधाओं के विकास हेतु भारत सरकार द्वारा 60 प्रतिशत अनुदान तथा ग्रामीण, महिला स्वामित्व, अनुसूचित जाति-जनजाति के स्वामित्व वाली इकाईयों के लिए 80 प्रतिशत अनुदान दिये जाने का प्रावधान है। क्लस्टर के सूक्ष्म व लद्यु उद्योगों के उत्पादों के प्रदर्शनी व विक्रय के लिए विपणन केन्द्रों की स्थापना में भारत सरकार के अनुदान की सीमा 60 प्रतिशत तक तथा महिला उद्यमी हेतु 80 प्रतिशत निर्धारित की गई है। विस्तृत जानकारी भारत सरकार सूक्ष्म, लद्यु व मध्यम उद्यम मंत्रालय की वेबसाईट कबउेउमण्हवअण्पद पर भी उपलब्ध है। लाभ लेने के लिये एक क्लस्टर में कार्य कर रही उत्पादक उद्योग इकाईयां आवेदन प्रक्रिया की एवं अन्य जानकारी हेतु राज्य कार्यालय सूक्ष्म लद्यु मध्यम उद्यम संस्थान भनपुरी रायपुर दूरभाष नंबर 0771-2562312 से प्राप्त की जा सक्ति है।

Related Articles

Back to top button