कवर्धादुर्ग

नवप्रवेशी बच्चों का गणेश देकर और तिलक लगाकर कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत

कलेक्टर ने कहा शिक्षा से सिर्फ शासकीय सेवक ही नहीं,एक सफल उद्यमी, किसान और व्यापारी भी बन सकते है

कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ग्राम खरहट्टा हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रवेश उत्सव में शामिल हुए

कवर्धा, कलेक्टर  अवनीश कुमार शरण ने कहा कि छात्र जीवन सबसे बेहतर समय होता है। शिक्षा की वजह से हमें अपने जीवन में सदैव आगे बढ़ने का नए-नए अवसर मिलते रहते है, इसलिए छात्र जीवन में पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पढ़ाई करना चाहिए। उन्होने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ सरकारी नौकरी पाना नहीं होना चाहिए। शिक्षा के बदौलत हम एक सफल तकनीकि किसान, उद्यमी और कारोबारी भी बन सकते है। इसके लिए भी शिक्षा की आवश्यकता होती है। कलेक्टर श्री शरण ने स्कूली बच्चों को बताया कि राज्य सरकार की नई श्क्षि नीति के तहत इस वर्ष से कक्षा बारहवीं तक शिक्षा का अधिकार दिया है।

इससे जिले के सैकड़ां बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि राज्य शासन द्वारा प्रदेश के शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है, जिसके तहत पूरे प्रदेश में 15 हजार से अधिक नए शिक्षकों की भर्ती होने वाली है, इससे कबीरधाम जिले के स्कूलों के शिक्षकों की समस्या भी दूर हो जाएगी। कलेक्टर श्री शरण मंगलवार को नए शिक्षा सत्र में जिले के बोड़ला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खरहट्टा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुंदन कुमार, जिला पंचायत कृषि सभापति श्री मन्नू राम चन्द्रवशीं, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री योगेश चन्द्रवंशी, सरपंच श्री ऋषि चन्द्रवंशी, कवर्धा विधायक प्रतिनिधि श्री डाकोर चन्द्रवंशी विशेष रूप उपस्थित थे। मुख्य अतिथियों द्वारा शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मे कक्षा पहली, छठवीं और कक्षा नवमीं के नवप्रवेशी बच्चों का गणवेश देकर और तिलक लगाकर स्वागत किया गया है। स्कूली बच्चों ने शिक्षा पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी।
कलेक्टर श्री शरण ने आगे कहा कि दुनिया का सबसे आसान काम शिक्षा अध्ययन है। शिक्षा के लिए सिर्फ चीजों की आवश्यकता होती है। वह है किताब, प्रकाश और शिक्षक। उन्होने कहा राज्य शासन द्वारा इन तीनों की व्यवस्था स्कूलो में कराई गई है। अब छात्रों और शिक्षकों को यहां सिर्फ मेहनत करने की आवश्कता है। उन्होने यह भी कहा कि मेहनत से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए, बल्कि लागे बढ़ने के लिए कठिन परिश्रम करते रहना चाहिए। उन्होने कहा कि ग्राम खरहट्टा का प्राथमिक से लेकर उच्चतत माध्यमिक स्कूल पूरे बेहतर शिक्षा परिणाम देकर पूरे जिले ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में एक उदाहरण प्रस्तुत करे, ऐसा प्रयास होना चाहिए। कलेक्टर श्री शरण ने स्कूली बच्चों के बताया कि उन्होने पूरी पढ़ाई सरकारी स्कूलों में की है।
जिला पंचायत सीईओ 

कुंदन कुमार ने तीन महत्वपूर्ण बातों को रेखांकित करते हुए कहा कि मनुष्य को आगे बढने के लिए शिक्षा, संस्कार और ईमानदारी की आवश्यकता होती है। शिक्षा की वजह से हमें सदैव आगे बढ़ने और देश दुनिया को जानने का अवसर मिलता है। उन्होने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और ईमानदारी होनी चाहिए। उन्होने स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पूरी ईमानदारी से पढ़ाई करें और एक अच्छा इंसान बने। जिला पंचायत सभापति श्री मन्नूराम चन्द्रवशीं ने शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि शिक्षा और संस्कार आगे बढ़ने का सशक्त हथियार है। शिक्षा और संस्कार ही है इसकी वजह से हम अपनी बातों को सहजता,सरलता और विनम्रता के साथ रख पाते है। उनहोने कहा कि छात्र जीवन में शिक्षा को पूरी ईमानदारी के साथ ग्रहण करना चाहिए। उन्होने ग्रामीण परिवेश के आधार पर शिक्षा की उपयोगिता और महत्व को बताया कि शिक्षा का कभी बटंवारा नहीं होता। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री योगेश चन्द्रवंशी ने भी संबोधित किया और शाला विकास के लिए अपनी मांगे भी रखी। इस अवसर पर श्री सीताराम चन्द्रवंशी, सुन्दर चन्द्रवंशी, श्री राजकुमार तिवारी, रवि अवस्थी, प्रधानपाठक श्री होलीराम चन्द्रवंशी, सरेन्द्रश चन्द्रवंशी विशेष रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button