कवर्धादुर्ग

गौठान निर्माण में लापरवाही बरतने पर पुटपुटा सचिव निलंबित और आठ अधिकारी कर्मचारियों को दिया नोटिस

कवर्धा,  छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना नरूवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी के कार्यो का जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  कुन्दन कुमार ने निरीक्षण किया। जनपद पंचायत पण्डरिया के ग्राम पंचायत खैरझिटी पुराना, पुटपुटा, पोलमी, मुनमुना, उदका के साथ अन्य स्थानों पर निर्माण कराये जा रहे गौठान के कार्याे का सघन दौरा कर जमिनी स्तर पर हो रहे कार्यो को देखा। पुटपुटा के गौठान निर्माण में प्रगति सही नहीं होने पर और कार्यो में लापरवाही बरतने के लिए श्रीमती सीमा धुर्वे सचिव, ग्राम पंचायत पुटपुटा को

  कुन्दन कुमार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। साथ में श्री राहुल गनवेर, तकनिकी सहायक, एवं ग्राम रोजगार सहायक को काम के धीमी प्रगति के लिए कारण बताओं नोटिस दिया गया। ग्राम पंचायत खैरझिटी पुराना के गांव घोघराकला में गौठान का निरिक्षण किया गया निरिक्षण में चबूतरा का काम पूरा नहीं होने और मचान का काम भी अधूरा होने के कारण  निलेश चन्द्रवंशी तकनिकी सहायक,  दिनेश मरकाम ग्राम रोजगार सहायक, एवं  चन्दन धुर्वे, सचिव ग्राम पंचायत खैरझिटी पुराना को कारण बताओं नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर जवाब मांगा है, तथा समय पर जवाब नहीं देने और जवाब समाधान कारक नहीं होने पर

कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।
निरिक्षण के दौरान ग्राम पंचायत पोलमि, मुनमुना, उदका एवं अन्य ग्रामों में कराये जा रहें काम को देखा गया। शासन के मंशा अनुरूप, विशेष रूप से गौठान में बनाये जा रहे पानी टंकी, कोटना, सि.पी.टी., डब्लू.ए.टी., पशुओं के रूकने के लिए शेड, मचान, प्लेट फार्म, पृक्षारोपण के लिए गडढे़ एवं चारागाह के कार्य एवं उसकी गुणवत्ता को देखा। ज्ञात हो कि जिले में बहुत से गौठान का निर्माण कर पशुधन के लिए सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, गौठान में पशुओं को पशुपालन विभाग के दौरा चिकित्सा सहायता भी उपलब्ध कराई जायेगी।

कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग एवं पशुपालन विभाग द्वारा चारागाह विकास का कार्य किया जा रहा है। पण्डरिया क्षेत्र के काम से ना खुशी जाहिर करते हुए, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पण्डरिया एवं कार्यक्रम अधिकारी को भी कारण बताओं नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर सभी गौठान में पायी गई कमीयों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। निरिक्षण के दौरान  प्रकाश टण्डन,अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पण्डरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पण्डरिया, जिला पंचायत के अधिकारी एवं जनपद पंचायत के विभागीय अमलों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित थें जिनसे गौठान कि उपयोगिता पर चर्चा कि गई तथा ग्रामीणों की सुझाव अनुसार कार्य करते हुए ग्रामीणो को उनकी भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया।

Related Articles

Back to top button