कवर्धादुर्ग

खेती किसानी के लिए कबीरधाम जिले के किसानों ने 7 हजार 440 मीटरिक टन खाद का किया उठाव

▶कबीरधाम जिले के किसानों को खेती-किसानी के लिए 71 करोड़ का कृषि ऋण मिला

▶ कबीरधाम जिले में 7 हजार 68 मीटरिक टन खाद उपलब्ध

यूरिया- 2528 मीटरिक टन, सुपरफास्फेट- 1572 मीटरिक टन, डीएपी- 2394 मीटरिक टन, पोटाश 395 मीटरिक टन, एनपीके-179 मीटरिक टन

▶जिले में 60 प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों में खाद-बीज के उठाव का विवरण

यूरिया- 3105 मीटरिक टन, सुपरफास्फेट- 1640 मीटरिक टन, डीएपी 2375 मीटरिक टन, पोटाश 582 मीटरिक टन,
धान 2072 क्विंटल, सोयाबीन-1287 क्विंटल, अरहर- 12 क्विंटल,

▶ कबीरधाम जिले के 75 हजार 383 किसानों का 455 करोड़ 50 लाख रूपए का कर्ज हुआ माफ

कवर्धा, कबीर कांंन्ति मानसून आगमन को लेकर कबीरधाम जिले के किसान खरीफ फसलों धान, सोयाबीन एवं दलहन-तिलहन की खेती किसानी की तैयार में जुट गए है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित जिले के 60 प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों द्वारा अब तक 7 हजार 440 मीटरिक टन खाद और 3 हजार 367 कि्ंटल बीज का उठाव किया जा चुका है। उठाव किए गए खाद-बीज समाग्रियों में यूरिया, सुपर फास्फेट, पोटाश, डीएपी,और धान, सोयाबीन, अरहर के बीज शामिल है। साथ ही जिले के किसानों को 71 करोड़ रूपए का कृषि ऋण वितरण किया गया है।
जिले के कवर्धा, बोडला, पंडरिया और सहसपुर लोहारा विकासखण्ड में संचालित 60 प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों में पात्र किसानों द्वारा सहजता और सरलता से खाद-बीज का उठाव किया जा सके इसके लिए विशेष व्यवस्था बनाई गई। समिति में किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद-उर्वरक तथा बीजों का भण्डारण किया जा रहा है। जिले में लक्ष्य के विरूद्ध 21 हजार 90 मीटरिक टन रसायनिक उर्वरकों की उपलब्धता बनाई गई है। मार्कफेड से सभी प्राथमिक सेवा सहकारी समितियों को 13 हजार 588 मीटरिक टन खाद का भण्डारण किया गया था, जिसमें पात्र किसानों द्वारा 7 हजार 440 मीटरिक टन खाद का उठाव किया जा चुका है,

जिसमें यूरिया 3105 मीटरिक टन, सुपरफास्फेट 1640 मीटरिक टन, डीएपी 2375 मीटरिक टन,पोटाश 580 मीटरिक टन का उठाव शामिल है। इसी तरह सभी प्राथमिक सहकारी समिति में किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में 13 हजार 197 क्विंटल विभिन्न प्रकार के बीज का भण्डारण किया गया था, जिसमें 3 हजार 367 क्विंटल बीज का उठाव किया गया है। किसानों द्वारा विभिन्न प्रजातियों के 2 हजार 72 क्विंटल धान, 1287 क्विंटल सोयाबीन और 12 क्विंटल अरहर बीज का उठाव किया गया है। समितियों में वर्तमान में 9 हजार 830 क्विंटल बीज किसानों को बांटन के लिए उपलब्ध है। जिला विपणन अधिकारी श्री उपेन्द्र कुमार ने बताया कि खाद् बीज के अग्रिम उठाव के बाद भी किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज उपलब्ध है। उन्होने बताया कि जिले में आज की स्थिति में 7 हजार 60 मीटरिक टन विभिन्न प्रकार के खाद् उपलब्ध है। उपलब्ध खाद में यूरिया 2528 मीटरिक टन, सुपरफास्फेट 1572 मीटरिक टन, डीएपी 2394 मीटरिक टन,पोटाश 395 मीटरिक टन और एनबीके 179 मीटरिक टन है।

जिला सहकारी केन्द्र्रीय बैक के नोडल अधिकारी श्री बीपी चन्द्रवशी ने बताया कि खरीफ वर्ष 2019-20 के लिए जिले के सभी पात्र किसानों को कृषि ऋण वितरण किया जा रहा है। जिले में अब तक 71 करोड़ रूपए का कृषि ऋण किसानों का वितरण किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा अपने जनघोषणा को पूरा करते हुए कबीरधाम जिले के 75 हजार 380 किसानों का 455 करेड़ 50 लाख रूपए का कर्ज माफ किया जा चुका है।

कृषि ऋण के लिए बी-वन और पी-टू की हस्ताक्षरित प्रति की मांग ना करे- कलेक्टर
कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने कृषि विभाग के अधिकारियों को सहकारी समितियों से खाद-बीज के अग्रिम उठाव के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने व्यापक प्रचार-प्रसार करने कहा है। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ शासन के भूइया पोर्टल पर कृषकों की भूमि संबधी रिकार्ड एवं बी-वन एव पी-टू आनलाईन प्रदर्शित होता है। भूइंया पोर्टल अंतर्गत सभी बैक शाखा,समितियों को

आईडी पाडर्वड जारी किए गए है। इस लिए किसानों से पृथक से बी-वन एवं पी-टू की पटवारी द्वारा हस्ताक्षरित प्रति की मांग नहीं किया जाए। ऋण पुस्तिका एवं किसान किताब भू अधिकार पुस्तिका के आधार पर ऋण वितरण किया जाए। कलेक्टर ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी,राजस्व अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

Related Articles

372 Comments

  1. Congratulations on your incredible gift for writing! Your article is an engaging and enlightening read. Wishing you a New Year full of achievements and happiness!

  2. Hello, i feel that i noticed you visited my website so i got here to return the desire?.I am trying to in finding things to improve
    my website!I suppose its adequate to make use of a few of
    your concepts!!

    Check out my website : mp3juice

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button