रायपुर

 निलंबित डीजी मुकेश  गुप्ता पर लगे कई आरोप जांच में  सही पाऐ गये, कार्यवाही होना तय ! जेल डीजी नायक ने सौंपी जाँच रिपोर्ट

  रायपुर ःःनिलंबित डीजी मुकेश गुप्ता के खिलाफ पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर की मिक्की मेहता हत्याकांड को लेकर की गई शिकायतों पर चल रही जाँच पूरी हो गई है. जाँच अधिकारी डीजी गिरधारी नायक ने जाँच रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है. एक दैनिक अखबार में प्रकाशित ख़बरों के मुताबिक गुप्ता पर लगे अधिकांश आरोप सही पाए गए हैं. मतलब साफ है अब गुप्ता के खिलाफ कार्यवाही होना तय मानी जा रही है.

आपको बता दें कि पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर गुप्ता के ख़िलाफ शिकायत पत्र सौंप कर जाँच की मांग किया था. कवंर ने मुकेश गुप्ता पर उनकी दूसरी पत्नी मिक्की मेहता की मौत को लेकर आशंका जाहिर की थी. इसके साथ ही कंवर ने यह भी आरोप लगाया था कि निलंबित आईपीएस ने पहली पत्नी के रहते हुए बिना तालाक दिऐ दूसरी शादी मिक्की मेहता से किया था.

यह सिविल आचरण नियम के खि़लाफ था. वहीं पूर्व गृहमंत्री ने गुप्ता को दी गई पदोन्नति को भी गलत बताया था, साथ ही मदनवाड़ा नक्सल हमले में एस पी व्ही.केे चौबे की मौत के लिए जिम्मेदार भी गुप्ता को ठहराया था. इस तरह से तमाम आरोप लगाया गया था इन सभी शिकायतों की जाँच का जिम्मा मुख्यमंत्री ने जेल डीजी गिरधारी नायक दिया था. अब नायक ने जाँच पूरी कर रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी है. रिपोर्ट के परीक्षण के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी

Related Articles

361 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button