देश

क्या गढ़चिरौली में नक्सलियों का हमला था पिछले एनकाउंटर का बदला?

गढ़चिरौली : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में आज हुए नक्सलियों के हमले को बदले के तौर पर देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि नक्सलियों ने पिछले साल हुए हमले का बदला लिया है. गढ़चिरौली के आईजी शरद शेलार ने खुद इस बात कि पुष्टि की है कि नक्सलियों ने ये हमला बदले की भावना से की है.

दरअसल पिछले साल 22 अप्रैल 2018 को एटापल्ली में हुए एक ऑपरेशन के तहत सुरक्षाकर्मियों ने 16 नक्सलियों को मार गिराया था. ऐसे में हो सकता है कि नक्सलियों ने इसी का बदला लिया हो.

एटापल्ली बोरिया के जंगलों में जवानों के साथ मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए थे. पुलिस ने इस कार्रवाई में नक्सली नेता साईनाथ और सिनू को मार गिराया था. मारे गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोली-बारूद बरामद किए गए थे. महाराष्ट्र में पिछले चार दशक बाद  नक्सलियों के खिलाफ ये  सबसे बड़ी कार्रवाई थी.

कहा जा रहा है कि लंबे समय से नक्सली इस हमले की प्लानिंग कर रहे थे. दो पुलिस की गाड़ियों पर IED के जरिए  किए गए हमले में  अब तक 16 जवानों के शहीद होने की खबर है.  गाड़ियों में करीब 25 जवान सवार थे. बता दें कि दोनों गाड़ियां पेट्रोलिंग के लिए निकली थीं. घटना के वक्त सी-60 कमांडो की यूनिट का दस्ता वहां से गुजर रहा था. इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर आईईडी ब्लास्ट किया. बताया जा रहा है कि गाड़ी चला रहे ड्राइवर की भी इस हमले में मौत हो गई है.

Related Articles

257 Comments

  1. ¿Cómo sé con quién está chateando mi esposo o esposa en WhatsApp? Entonces ya estás buscando la mejor solución. Escuchar a escondidas en un teléfono es mucho más fácil de lo que cree. Lo primero que debe instalar una aplicación espía en su teléfono es obtener el teléfono objetivo.

  2. Congratulations on your incredible gift for writing! Your article is an engaging and enlightening read. Wishing you a New Year full of achievements and happiness!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button