कवर्धादेश

महिला मतदान कर्मियों को उपलब्ध होगी आवश्यक सुविधाएं

कवर्धा : लोकसभा निर्वाचन के मतदान कार्य में संलग्न महिला मतदान अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदान सामग्री जमा करने के बाद वापसी स्थल पर विश्राम के लिए रात रूकने-विश्राम करने के लिए अलग से कमरा अथवा हॉल की व्यवस्था होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  अवनीश कुमार शरण ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार मतदान कार्य में संलग्न महिला कर्मियों के लिए मतदान सामग्री जमा करने के बाद सामग्री वितरण-वापसी स्थल पर पृथक से कमरा अथवा हॉल की व्यवस्था की जायेगी, जहां शौचालय की व्यवस्था होगी। कमरे-हॉल में टॉयलेट की व्यवस्था नहीं होने की स्थिति में अस्थाई टॉयलेट(चलित शौचालय) की व्यवस्था की जायेगी, जो केवल महिला कर्मचारियों द्वारा ही उपयोग में लाया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जो महिला मतदान कर्मी रात को ही वापसी स्थल से शहर या अपने घर जाना चाहेगी, उनके लिए पुलिस सुरक्षा के साथ छोटी वाहन की व्यवस्था की जायेगी। महिलाओं को उपलबध करायी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी उन्हें मतदान सामग्री वितरण के समय ही दी जायेगी। कबीरधाम जिले में लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण में 18 अप्रैल को मतदान होगा।

Related Articles

372 Comments

  1. You can use parent management software to guide and supervise children’s behavior on the Internet. With the help of the following 10 smartest parent management software, you can track your child’s call history, browsing history, dangerous content access, apps they install, etc.

  2. No matter if some one searches for his required thing, thus he/she desires\r\nto be available that in detail, thus that thing is maintained over here.\r\n\r\nFeel free to surf to my webpage : ytmp3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button