देश

लोकसभा चुनाव :सोनिया गांधी के खिलाफ भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह ,अखिलेश यादव के खिलाफ निरहुआ यादव,जानिए भाजपा ने और किसे किसे दिया टिकट …

नईदिल्ली : भाजपा ने बुधवार को उम्मीदवारों की जो सूची जारी की है उसके मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ रायबरेली में रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को जबकि आजमगढ़ सीट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को टिकट दिया गया है। मुंबई में दिग्गज नेता किरीट सोमैया का टिकट काट दिया गया है।
पार्टी ने बुधवार को अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी। उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह, मैनपुरी से प्रेम सिंह शाक्य, फिरोजाबाद से चंद्र सिंह, मछलीशहर से वीपी सरोज को टिकट दिया गया है।
भाजपा ने महाराष्ट्र की मुंबई नार्थ ईस्ट से भाजपा ने मौजूदा सांसद किरीट सोमैया का टिकट काटकर मनोज कोटक को टिकट दिया है। माना जाता है ऐसा शिव  में किया गया है क्योंकि सोमैया सेना के सख्त विरोधी रहे हैं।
इस बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस एत्तेहादुल मुसलमीन ने उत्तर प्रदेश में एक भी सीट पर उम्मीदवार न उतारने का फैसला किया है। पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि मौजूदा राजनीतिक माहौल को देखते हुए पार्टी ने फैसला लिया है कि सूबे में किसी भी सीट हमारी पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी ताकि सेकुलर वोटों का बंटवारा न हो।

Related Articles

289 Comments

  1. Reading your blog is always a highlight of my day. You have a unique ability to capture the essence of any subject and present it in an engaging way. Your posts are not just informative but also incredibly motivating. Thank you for sharing your wisdom with us.

  2. How to track the location of your partner through mobile phone photos? Have you ever had a situation where your partner went out without telling you where they were going? Don’t you want to just ask them where they are, and don’t know how to track their location with a mobile phone?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button