कवर्धा

कृषि विभाग ने अवैध रूप से बिना लाईसेंस के बीज बेच रहे दुकानदारों पर की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही।विभाग आया एक्शन मोड़ मे

थाना प्रभारी थाना रेंगाखार कला विकासखण्ड बोड़ला जिला कबीरधाम में विभाग के द्वारा लिखित शिकायत की गई है जिसका शिकायत क्रमांक टी-3/उर्व. कीट. बीज /2023-24/312 बोड़ला दिनांक 21-06-2023

कवर्धा उपसंचालक कृषि जिला कबीरधाम के निर्देश पर बोड़ला विकासखण्ड के ग्राम तीतरी के बालकृष्ण किराना स्टोर्स एवं रोशनी किराना स्टोर्स में बिना लाईसेंस के शंकर किस्म की धान विक्रय की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों को जांच कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए खरीफ वर्ष 2023 के लिए जिले के सभी सेवा सहकारी समितियों एवं निजी बीज विक्रेताओ द्वारा बीज विक्रय लाईसेंस प्राप्त कर निम्नानुसार बीज का भंडारण कर किसानों द्वारा क्रय किया जा सकता है | ताकि खरीफ फसलों के लिए पर्याप्त मात्रा मे उच्च गुणवत्ता युक्त बीज उपलब्ध हो सके कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बीरेंद्र यादव में बताया कि उपसंचालक कृषि के निर्देश पर विकासखण्ड बोड़ला के ग्राम तीतरी में बोड़ला में बिना लाईसेंस के अवैध रूप से अधिक दाम पर हाईब्रीड किस्म की बीज विक्रय किए जाने के संबंध में प्राप्त शिकायतों के आधार पर कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त टीम बनाकर निरीक्षण किया गया |

निरीक्षण के दौरान रोशनी किराना दुकान पर नौ कंपनी के 109 बोरी कुल 26.47 क्विंटल मात्रा का शंकर बीज, तथा बालकृष्ण किराना दुकान में 52 बोरी 13 क्विंटल शंकर किस्म के धान भंडारण होना पाया जिस पर विभाग के द्वारा तत्कार कार्यवाही करते हुए उक्त बीज के विक्रय पर प्रतिबंध करते हुए बीज को जप्ती, सुपुर्दगी की कार्यवाही किया गया है |
उक्त कार्यवाही के दौरान वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड बोड़ला एवं बीज निरीक्षक बीरेंद्र यादव, कृषि विकास अधिकारी एवं बीज निरीक्षक पंकज दिल्लीवार ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एन के चौरसिया एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी आर एस मरावी मौके पर मौजूद रहे

कवर्धा कृषि व्यापारी यूनियन कबीरधाम के द्वारा दिनांक 21-06-2023 को उपसंचालक कृषि कबीरधाम को लिखित शिकायत किया गया था कि महिंद्रा पिकअप जिसका गाड़ी नं. CG 10 BF 7872 में खाद, बीज, कीटनाशक, बायो फर्टिलाईजर ग्राम उसरवाही, पंडरिया, बहेराखार में गाड़ी का नाम सुहानी ट्रेवल्स बिलासपुर लिखा हुआ है उक्त गाड़ी के संबंध मे वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड बोड़ला के द्वारा थाना प्रभारी थाना रेंगाखार कला विकासखण्ड बोड़ला जिला कबीरधाम में विभाग के द्वारा लिखित शिकायत की गई है जिसका शिकायत क्रमांक टी-3/उर्व. कीट. बीज /2023-24/312 बोड़ला दिनांक 21-06-2023 है |

Related Articles

Back to top button