कवर्धा

नगर पालिका से पीआईसी सभापति चुनुवा खान हटाये गये, अब सुनील साहू होगें नये सभापति

नगर पालिका से पीआईसी सभापति चुनुवा खान हटाये गये, अब सुनील साहू होगें नये सभापति

नगर पालिका से पीआईसी सभापति चुनुवा खान हटाये गये, अब सुनील साहू होगें नये सभापति

नपाध्यक्ष ने कार्यकाल में पहली बार किया पीआईसी सदस्य में फेरबदलनगर पालिका से पीआईसी सभापति चुनुवा खान हटाये गये, अब सुनील साहू होगें नये सभापति

कवर्धा-नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने अपने प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए प्रेसीडेंट इन काउंसिल के प्रभारी सदस्यों को फेरबदल कर दिया गया। इस आशय का आदेश भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने आज जारी कर दिया। नगर पालिका के सबसे प्रमुख जल कार्य विभाग से जमैयद्दीन उर्फ चुनुवा खान को प्रभारी सदस्य (सभापति) पद से हटाकर अब उसके जगह पर सुनील साहू पार्षद वार्ड क्रं. 26 को प्रभारी सदस्य (सभापति) का दायित्व सौंपा गया है।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि श्री चुनुवा खान वार्ड क्रं. 21 से कांग्रेस पार्टी से निर्वाचित हुआ था कांग्रेस पार्टी समर्थित होने के कारण जल कार्य विभाग का प्रभारी सदस्य (सभापति) बनाया गया था लेकिन जमैयतद्दीन उर्फ चुनुवा खान पार्षद वार्ड क्रं. 21 को विगत 16.04.2023 को जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण कांग्रेस पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है कांग्रेस पार्टी से निष्कासन उपरांत आज उनको नगर पालिका परिषद प्रेसीडेंट इन काउंसिल कामकाज संचालन के प्रभारी सदस्य (सभापति) के पद से मुक्त कर दिया गया है इस फेरबदल में चुनवा खान की जगह अब सुनील साहू प्रभारी सदस्य रहेगें तथा सलाहकार सदस्य यथावत व पूर्ववत् रहेगें।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि छ.ग. नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 70 एवं 71 तथा छ.ग. नगर पालिका (प्रेसीडेंट इन काउंसिल के कामकाज संचालन तथा प्राधिकारियों की शक्तियां एवं कर्तव्य) नियम 1998 के नियम 4 के अंतर्गत निहित निबंधनों एवं प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, माननीय अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा परिषद की प्रेसीडेंट इन काउंसिल के प्रभारी सदस्य एवं सलाहकार समिति का पुर्नगठन किया गया है। अब जल कार्य विभाग के प्रभारी सदस्य सुनील साहू पार्षद वार्ड क्रं. 26 होगें एवं प्रभारी सदस्यों के सलाहकार समिति के सदस्य पूर्ववत् रहेगें।

Related Articles

Back to top button