कवर्धा

पति के अत्याचार से प्रताडित होकर पत्नि ने की आत्महत्या करने की कोशिश’किया,पुलिस अधीक्षक महोदय ने लिया तत्काल संज्ञान,अत्याचारी पति को भेजा जेल

पति के अत्याचार से प्रताडित होकर पत्नि ने की आत्महत्या करने की कोशिश’किया,पुलिस अधीक्षक महोदय ने लिया तत्काल संज्ञान,अत्याचारी पति को भेजा जेल

कवर्धा,,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया ने जिलाधीश महोदय कबीरधाम से शिकायत प्रस्तुत किया कि पति जितेन्द्र पुरैनक पिता अर्जुन पुरैनक उम्र 39 साल साकिन घोठिया रोड कवर्धा द्वारा आये दिन जबरदस्ती घर अंदर घुसकर,पैसे की मांग करता है व नहीं देने पर बच्चो सहित जान से खत्म करने की धमकी देता है। जिसके अत्याचार से परेशान होकर स्वयं को समाप्त कर लेने की कोशिशकिया की जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया गया है। आवेदिका द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया था,जिस पर थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 910/2022 धारा- 294,452,506बी,384 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हु, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डॉ0 लाल उमेंद सिंह, अति0 पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति मनीषा ठाकुर रावटे, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या0) श्री संजय धुर्वे के मार्गदर्शन’पर थाना प्रभारी निरीक्षक एम.बी. पटेल के नेतृत्व में आरोपी की पतासाजी कर,आरोपी जितेन्द्र पुरैनक को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक एम.बी.पटेल, सउनि उमा उपाध्याय,प्र-आर–356 खुबीराम साहू प्र-आर-387 अरूण बघेल,म-प्र-आर-429 मानकुमारी राज,म-आर-63 अनिता सैयाम का सराहनी योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button