कवर्धा

सरदार वल्लभ भाई पटेल काम्प्लेक्स के व्यापारियों का होगा पूर्ण व्यवस्थापन कैबिनेट मंत्री के विशेष प्रयास से मिली सरदार वल्लभ भाई पटेल की भूमि आधिपत्य

सरदार वल्लभ भाई पटेल काम्प्लेक्स के व्यापारियों का होगा पूर्ण व्यवस्थापन

कैबिनेट मंत्री के विशेष प्रयास से मिली सरदार वल्लभ भाई पटेल की भूमि आधिपत्य

कवर्धा डी एन योगी

कवर्धा,,-नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने कल आयोजित परिषद की बैठक में सरदार वल्लभ भाई पटेल काम्पलेक्स में पूर्ण व्यवस्थापन की राह देख रहे व्यापारियों की चेहरे पर मुस्कान प्रदान करने व वर्षो से लंबित मांगो को पूरा करते हुए पूर्ण व्यवस्थापन प्रदान करने का संकल्प पारित किया गया है। भूखण्ड शासन आधिपत्य होने के कारण किराया नामा के आधार पर 18 व्यापारियों को व्यवस्थापित किया गया था।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल में 18 व्यापारियों को व्यवस्थापन दिया गया था चूंकि भूमि स्वयं का नही होने के कारण किराया नामा के आधार पर पूर्व में व्यवस्थापन प्रदान किया गया था किरायानामा से पूर्ण व्यवस्थापन दिये जाने हेतु कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर को अवगत कराया गया। जिसे संज्ञान में लेते हुए कैबिनेट मंत्री मो.अकबर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए पूर्ण व्यवस्थापन किये जाने हेतु एवं भूमि आधिपत्य में लिया जाकर अग्रिम कार्यवाही पूर्ण किये जाने को कहा था।

*भूमि आधिपत्य हेतु शासन को दिये 4 लाख 20 हजार 257 रू.*
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की व्यवसायिक परिसर आधिपत्य में लिये जाने हेतु नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा भूमि राशि शासन कोे 4 लाख 20 हजार 257 रू. जमा कराया किया जाकर आधिपत्य में लिया गया। तब जाकर शासन इन सभी 18 व्यापारियों को पूर्ण व्यवस्थापन देने की कार्यवाही शुरू किया गया। परिषद की बैठक में इन 18 व्यापारियों को पूर्ण व्यवस्थापन दिये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है।

*इन व्यापारियों को मिलेगा व्यवस्थापन का लाभ*
कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर के विशेष मार्गदर्शन में भूमि आधिपत्य में प्राप्त होने के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल में वर्षो से अपनी पूर्ण व्यवस्थापन का बाट जो रहे व्यापारियों को अब जल्द ही व्यवस्थापन मिल जायेगा। सरदार वल्लभ भाई पटेल शॉपिंग काम्पलेक्स में (1) श्री अश्वनी नामदेव दुकान क्रं. 01 (अना.) (2) श्री संतोष कुमार दुकान क्रं. 03 (अ.पि.व) (3) श्री बलबीर सिंह दुकान क्रं. 04 (अना.) (4) श्री संतोष देवांगन दुकान क्रं. 05 (शि.बेरो.) (5) श्री सय्युब खान दुकान क्रं. 07 (अ.पि.व) (6) श्री राम खिलावन दुकान क्रं. 14 (अना.) (7) श्री कोमल पाटिल दुकान क्रं. 22 (अना.) (8) श्री महेश देवांगन दुकान क्रं. 23 (अ.पि.व) (9) श्रीमती प्रमिला पति सुखदेव दुकान क्रं. 24 (महिला) (10) श्री सुदर्शन चन्द्रवंशी दुकान क्रं. 25 (अना.) (11) श्री विकास सिंह दुकान क्रं. 28 (अना.) (12) रफीकुननिशा/बशीर खान (इकलाख खान) दुकान क्रं. 29 (वि.परि.) (13) श्री रामप्रसाद दुकान क्रं. 32 (अ.जा.) (14) श्री दिनेश जायसवाल दुकान क्रं. 33 (अ.पि.व) (15) श्री प्रहलाद सिंह दुकान क्रं. 34 (अना.) (16) श्रीमती अनुपमा गुप्ता दुकान क्रं. 35 (महिला) (17) श्री कलीम खान दुकान क्रं. 36 (अना.) (18) श्री रजिन्दर सिंह/करतार दुकान क्रं. 69 (अना.) से प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर व्यवस्थापन प्रदान करने की कार्यवाही की जावेगी।

Related Articles

Back to top button