कवर्धा

कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर गांव-गांव में बच्चों एवं नागरिकों को लू से बचाव की जागरूकता अभियान चला रही चाईल्ड लाईन की टीम

कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर गांव-गांव में बच्चों एवं नागरिकों को लू से बचाव की जागरूकता अभियान चला रही चाईल्ड लाईन की टीम

कोविड-19 के साथ साथ अब हमें लू से भी बचाव और सावधानी अपनाना है

कवर्धा। मंत्रालय भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग नई दिल्ली, चाइल्ड लाईन इण्डिया फाउण्डेशन के सहयोग से आस्था समिति, कवर्धा द्वारा क्रियान्वित चाईल्ड लाईन परियोजना कबीरधाम के द्वारा कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश अनुसार दौलत राम कश्यप अध्यक्ष आस्था समिति के निर्देश पर चंद्रकांत यादव केन्द्र समन्वयक चाईल्ड लाईन के द्वारा जिले के विभिन्न गांव में विशेष अभियान के तहत कोविड-19 के साथ-साथ अब लू से बचाव एवं सावधानी बरतने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम चिमागोंदी, नेवारी, सिंगारपुर, पिरचाटोला, भागूटोला, बाघुटोला एवं दैहानडीह में जागरूकता किया गया।
जागरूकता अभियान के दौरान काउंसलर चित्रारेखा राडेकर ने लू से बचने के लिए सावधानी बरतने के कहा कि घर से बाहर निकलने के पहले भर पेट पानी अवश्य पीए। सूती, ढीले एवं आरामदायक कपड़े पहनें, धूप में निकलते समय अपना सिर ढककर रखें, टोपी, कपड़ा, छतरी का उपयोग करें पानी, छांछ, ओ आर एस घोल या घर में बने पेय पदार्थ जैसे-लस्सी, नीबू पानी, आम का पना इत्यादि का सेवन करें। भरपेट ताजा भोजन करके ही घर से निकले, धूप में अधिक न निकले बताया गया। तबस्सुम खान टीम मेम्बर ने बच्चों एवं नागरिकों को बताया कि ध्यान रखें लू के लक्षण हो तो व्यक्ति को छायादार जगह पर लिटायें, व्यक्ति के कपड़े ढीले करें। उसे पेय पदार्थ कच्चे आम का पना आदि पिलाये। तापमान घटाने के लिए ठंडे पानी की पट्टियाँ रखें। प्रभावित व्यक्ति को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र जाकर चिकित्सकीय परामर्श लें।
टीम मेम्बर रामलाल पटेल ने बताया कि चाइल्ड लाईन एक राष्ट्रीय आपातकालीन 24 घंटे चलने वाली निःशुल्क फोन एवं आउटरीच सेवा है। ऐसे बच्चों के लिए जिन्हें देखभाल एवं संरक्षण की जरूरत है। कोई भी बच्चा एवं चिंतित वयस्क 1098 पर कॉल करके मदद प्राप्त कर सकते हैं। गुमशुदा, लावारिश, घुमंतु, बेसहारा, बीमार, अनाथ, आश्रय के जरुरतमंद, किसी भी बच्चे को मदद की जरूरत हो तो चाइल्ड लाईन 1098 पर कॉल कर मदद प्राप्त कर सकते हैं। इस अभियान में चंद्रकांत यादव केन्द्र समन्वयक, चित्रारेखा राडेकर काउंसलर, महेश कुमार निर्मलकर, तबस्सुम खान, रामलाल पटेल, भगत राम यादव, दीपक यादव, तेजकुमार कश्यप टीम मेम्बर , श्रीमती शारदा निर्मलकर, लवली दास, भूपेंद्र बघेल वालिंटियर की सक्रिय भागीदारी रही।

Related Articles

Back to top button