कवर्धा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी देश भ

कवर्धा-डी एन योगी

,,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी देश भर में 7 अप्रैल से 20 अप्रैल 2022 तक सामाजिक न्याय पखवाड़ा का आयोजन कर रही है।
कवर्धा,,भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में छ.ग.युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के निर्देश जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल सिंह जी के मार्गदर्शन पर भाजयुमो ने सामाजिक न्याय पखवाड़ के समापन दिवस 20 अप्रैल 2022 को अभिवादन का कार्यक्रम आयोजन किया गया

जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष पीयूष सिंह ने बताया कि कबीरधाम जिले के एकमात्र शहीद कवर्धा के गौरव शहीद श्री नरेंद्र शर्मा जी।
श्री नरेंद्र शर्मा जी का जन्म कवर्धा जिले के एक छोटे से गांव दुल्लापुर में सन 1951 को हुआ था
शहीद नरेंद्र शर्मा बचपन से ही बहुत साहसी और वीर थे 16 साल की उम्र में जबलपुर जाकर सेना में भर्ती हो गए थे राजस्थान के कोटा में उनकी तैनाती की गई थी सन 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में मात्र 20 वर्ष की अल्पायु में वे शहीद हो गए और तब उनका शव भी अंतिम दर्शन के लिए घर नहीं पहुंच पाया।

अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर शहीद पूर्व सैनिक के यहां जाकर उनका उनके परिवार का सम्मान का कार्यक्रम किया गया है जहां शहीद नरेंद्र शर्मा जी के भतीजे राजेंद्र शर्मा जी का शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी , जिला मंत्री अजय ठाकुर सौरभ सिंह , मण्डल उपाध्यक्ष मुकेश सेन , शुभम गुप्ता , आशीष सोनी सहित भाजयुमो के कार्यकर्ता उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button