कवर्धा

• पण्डरिया पुलिस की त्वरित कार्यवाही ” जेब कतरो को भेजा शलाखो ” के पीछे।

• पण्डरिया पुलिस की त्वरित कार्यवाही ” जेब कतरो को भेजा शलाखो ” के पीछे।
• आरोपियो के कब्जे से एक मोबाईल सेट एवं नगदी रकम जप्त किया गया।
• चोरी के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेला।

कवर्धा,,,थाना पंडरिया पुलिस को थाना क्षेत्राअंतर्गत अपराध पर अंकुश लगाने हेतु । श्रीमान पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डां0 लाल उमेंद सिंह, अति0 पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे जिला कबीरधाम के दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ है, कि दिनांक 25/03/22 के ग्राम दुल्लापुर साप्ताहिक बाजार में बाजार करते समय किसी अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थी उत्तम जोशी पिता उमेश्वर जोशी उम्र 36 वर्ष साकिन अमलडीहा,थाना पंडरिया जिला कबीरधाम का एक रेडमी एंडराईड सेट मोबाईल रंग काला-नीला कीमती 7000/-रूपये एवं नगदी रकम 1000/-रूपये कुल जुमला रकम 8000/- को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया कि रिपोर्ट थाना पण्डरिया में अपराध क्रमांक 116/2022 धारा -379 भादवि0 कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारि श्रीमान नरेन्द्र कुमार बेंताल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया को घटना से अवगत कराकर व मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी मुकेश यादव के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम बनाकर आरोपी का पतासाजी करते, दौरान पुलिस की तत्परता के छापे मारी कर आरोपी 1. प्रकाश मरावी पिता मंगल मरावी उम्र 21 वर्ष 2. नीलकमलज मरावी पिता राजा मरावी उम्र 19 वर्ष साकिन सांवरा पारा पंडरिया थाना पंडरिया जिला कबीरधाम को गिरफ्तार किया गया व आरोपी के कब्जे से चोरी गये मशरूका को जप्त कर आरोपी को आज दिनांक 26-03-22 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

Related Articles

Back to top button