कवर्धा

59.190 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा व 02 तस्कर चढ़े बोड़ला पुलिस के हत्थे ।

कवर्धा, डी एन योगी

59.190 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा व 02 तस्कर चढ़े बोड़ला पुलिस के हत्थे ।

::- *02 अंतर्राजिय गांजा तस्कर निवासी राजस्थान कार के साथ गिरफ्तार।

::- *मारुति अर्टिगा कार के पीछे डिक्की व सीट के नीचे में गांजे को छिपाकर ले जा रहे थे तस्कर

::- *अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत 6 लाख रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मारुति अर्टिका कार कीमती 07 लाख रुपये और 03 नग मोबाइल कीमत 30,000 तीस हजार रुपये एक हजार रुपए नगद को पुलिस ने किया जप्त।
::- *कुल 13 लाख 31,000 हजार का मशरुका जप्त

,कवर्धा,,पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री ओ.पी.पाल के निर्देशन एवं कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री जगदीश उइके के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक श्री रमाकांत तिवारी के कुशल नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारी गणों के आदेशानुसार अवैध शराब, तस्करी एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था। जिस पर विश्वसनीय मुखबीर से आज दिनांक-06/03/2022 को सूचना प्राप्त हुआ कि रायपुर जबलपुर मुख्य मार्ग पर रायपुर से जबलपुर की ओर आ रही एक अर्टिका कार जिसमें बैठे लोगों की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही हैं, उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक श्री रमाकांत तिवारी द्वारा उक्त सूचना को जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुवे प्राप्त दिशा निर्देशों के आधार पर हमराह स्टाफ के साथ बंजारी मंदिर के पास मुख्य मार्ग पर चलित प्लास्टिक बेरिकेट के माध्यम से संदिग्ध अर्टिका कार को रुकवाकर कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुवे मारुति अर्टिका कार क्रमांक HR 16 Y 9755 कि तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन के पीछे डिक्की व नीचे सीट में छुपा कर रखे खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 59.160 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त कर आरोपी 01. यशपाल उर्फ अविनाश चौधरी (जाट) पिता रमेश चौधरी उम्र 23 साल ग्राम नाना वास थाना बुहाना जिला झुंझुनू राजस्थान 02 — पवन कुमार चौधरी पिता तेजपाल चौधरी (जाट) उम्र 30 साल ग्रामीण नानावास थाना बुहाना जिला झुंझुनू राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। कुल वजनी मादक पदार्थ गांजा 59.160 किलोग्राम कुल कीमत 600000 रूपये को जप्त किया गया, एवं घटना में प्रयुक्त अर्टिका कार वाहन कुल कीमती 07 लाख एवं 03 नग मोबाइल कीमत 30,000 तीस हजार रूपये 1000 नगद दो एटीएम को जप्त किया गया । कुल जुमला 7 लाख 35 हजार जप्त किया गया है आरोपियों पर उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर जेल भेजा गया है। उक्त आरोपियों में से पवन पूर्व में भी अन्य गम्भीर अपराधिक प्रकरण में हरियाणा जेल में निरुद्ध रहा है
पुलिस टीम के द्वारा आरोपियो से पूछताछ करने पर गांजा को अवैध तस्करी करते हुए धन लाभ अर्जित करने हेतु उड़ीसा की ओर से ले जाकर राजस्थान व हरियाणा प्रदेश की विभिन्न जिलों में खपाने की तैयारी में थे। उक्त कार्यवाही में जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक श्री रमाकांत तिवारी के कुशल नेतृत्व में थाना बोड़ला पुलिस टीम से उप निरीक्षक मरकाम सहायक उप निरीक्षक सहायक उप निरीक्षक गोविंद चंद्रवंशी सम्पूर्ण थाना स्टाप, व डायल 112 के कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button