कवर्धा

मोटर सायकल चोरी करने वाला आरोपी चढ़ा सिटी कोतवाली पुलिस के हत्थे।

डी एन योगी

मोटर सायकल चोरी करने वाला आरोपी चढ़ा सिटी कोतवाली पुलिस के हत्थे।

कवर्धा,,– मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, थाना कवर्धा के अपराध क्रमांक 134/2022 धारा 379 भादवि के प्रार्थी फिरोज खान पिता समैयतदीन खान उम्र 40 वर्ष साकिन वार्ड नं० 01 रामनगर कवर्धा, थाना सिटी कोतवाली कबीरधाम के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक- 12.02.2022 को दोपहर करीब 01 बजे अपने घर के पीछे स्थित मदरसा मस्जिद लोहारा रोड कवर्धा में नमाज पढने अपने मोटर सायकल होण्डा साईन सीजी 09 डी 1549 ग्रे कलर में गया था। नमाज पढ कर करीब 01:45 बजे बाहर आ कर देखा तो मस्जिद के बाहर खड़ी किये मोटर सायकल होण्डा साईन सीजी .09 डी 1549 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं उक्त घटना से जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को थाना प्रभारी के द्वारा अवगत कराया गया जिस पर कबीरधाम पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार व उप. पुलिस अधीक्षक अजाक श्री बी. आर. मंडावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक श्री कपिल चंद्रा के द्वारा उक्त चोरी के वाहन तथा आरोपी के पता तलाश हेतु पुलिस टीम गठित कर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर रवाना कर पतासाजी किया जा रहा था। इसी दौरान सक्रिय मुखबीर से सुचना मिली कि एक बाहरी व्यक्ति मिनीमाता चौक के पास एक ग्रे कलर का होण्डा साईन मोटर सायकल को रखा है, तथा बेचने की फिराक में ग्राहक ढूंढ रहा है। जिस पर थाना प्रभारी कपिल चन्द्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की घेराबंदी कर हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर अपना नाम सौरभ पसीने पिता देवीचरण पसीने उम्र 30 साल सा0 वार्ड नं० 04 बैहर चौकी बालाघाट जिला बालाघाट (म०प्र०) हाल वार्ड नं० 04 मठपारा गयानगर दुर्ग, थाना सिटी कोतवाली दुर्ग, जिला दुर्ग (छ०ग०) का निवासी होना तथा दो दिन पूर्व लोहारा रोड कवर्धा स्थित मस्जिद के सामने से उक्त मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार करते हुए चोरी किए मोटर सायकल एवं एक चाबी का गुच्छा जिसमें 04 नग मोटर सायकल का मास्टर कि को उसके कब्जे से बरामद कर जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया तथा आरोपी को गिस्तार कर ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक कपिल चन्द्रा के नेतृत्व में प्र0आर0 262 मनोज तिवारी, आर0 509 संदीप शुक्ला, आर० हिरेन्द्र साहू, आर० सुधीर शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button