कवर्धा

जिला मुख्यालय कवर्धा में स्थित शासकीय पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास में परम पूज्य बाबा गुरुघासीदास जी की 265 वी जयंती,बड़ी धुम धाम से मनाई गई

: कवर्धा,डी एन योगी,,

कवर्धा–जिला मुख्यालय कवर्धा में स्थित शासकीय पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास में परम पूज्य बाबा गुरुघासीदास जी की 265 वी जयंती,बड़ी धुम धाम से मनाई गई कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सीमा अनंत को बनाया गया

विशेष अतिथि के रूप में उप पुलिस अधीक्षक अजित ओगरे डॉ के पी जांगड़े डॉ सूर्यकांत भारती अधिवक्ता कमलेश गेड्रे बाबूदास गोप वीरेंद्र जांगड़े दुर्गा घृतलहरे गौकरण आनंद निरधन मौरंग डॉ जयंती भारती श्रीमती मंजुलता ओगरे लखन वारते कोठारी सर खाका मैडम चम्पा वारते लाला राम टंडन भरत बर्मन कमल लहरे सतीश डाहिरे दिनेश चतुर्वेदी छात्रावास अध्यक्ष दिनेश ओशी उपाध्यक्ष छत्रपाल बंजारे अनुज अंचल बालिका छात्रावास के अध्यक्ष कु ज्योति कुर्रे सत्यावती तोडें प्रिया गेंड्रे विजय पात्रे रूपेश बंजारे मोहन भास्कर कोमल पनागर फालेश्वर भास्कर रविप्रकाश कोशले रमेश टंडन सहित सैकड़ों छात्र छात्राये उपस्थित थे
 उपस्थित छात्र छात्राओं ने रंगा रंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी बाबा जी के जीवन चरित्र पर आधारित पंथी  नृत्य का भी प्रदर्शन किया गया उपस्थित अतिथियों द्वारा बच्चों को मोटिवेशन करते हुए सारगर्भित उदबोधन दिए श्रीमती सीमा अनंत ने कहां दुनिया में जितने भी जीव महामानव का अवतरन हुआ हैं जिन्होंने अपने जीवन में मोहमाया को त्याग कर देश व दुनिया मे रहने वाले जीवजंतु के कल्याण के लिए अपना सर्वत्र जीवन त्याग और तपस्या में लगा दिया वैसे ही बाबा गुरुघासीदास जी ने अपने जीवन में गहरे तप कर हमारे लिए सत का मार्ग लाए हैं जिस पर चल कर हम सुख व शांति का जीवन जी सकते है।अभी हमारा समय सुख सुविधाओं, मोहमाया से धयान हटा कर ज्ञान अर्जित करने का समय हैं आज हमारे मंच में बैठे डॉक्टर, इंजीनियर,वकील, शिक्षक कहीं न कहीं उस मार्ग पर चल कर आये है और सफल नागरिक बने है हमे उनसे प्रेरणा लेकर अपने जीवन में कठिन परिश्रम,लगन, सदविचार, लक्ष्य निर्धारित कर सफल नागरिक बनना है

Related Articles

Back to top button