कवर्धा

पुलिस कप्तान श्री मोहित गर्ग ने विजयदशमी पर शस्त्रों की विधि विधान से की पूजा।

पुलिस कप्तान श्री मोहित गर्ग ने विजयदशमी पर शस्त्रों की विधि विधान से की पूजा।

जिले में शांति व्यवस्था आपसी भाईचारा बनी रहे, हवन कर ईश्वर से की कामना।

कबीरधाम पुलिस ने आम जनों की रक्षा कर असामाजिक तत्व पर लगाम लगाने, अपराधियों को सलाखों के भीतर पहुंचाने का लिए विजयदशमी पर संकल्प,।

कवर्धा,,, कबीर क्रांति,, विजयदशमी पर्व के शुभ अवसर पर जोराताल पुलिस लाईन शस्त्रागार कवर्धा में प्रात: 10:30 बजे पूरे विधि – विधान से अस्त्र – शस्त्रों की पूजा अर्चना पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग एवं उनकी पत्नी श्रीमती जागृति गर्ग के द्वारा किया गया। शस्त्र पूजा में 14वी बटालियन कमांडेंट डॉ लाल उमेद सिंह, तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका सिंह परिहार, उप पुलिस अधीक्षक श्री बी.आर. मंडावी, अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री जगदीश उइके, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल श्री अजीत ओग्रे, उप पुलिस अधीक्षक श्री पी.आर. कुजूर, उप पुलिस अधीक्षक श्री आशीष मिश्रा, रक्षित निरीक्षक श्रीमती नरगिस तिग्गा बघेल एवं रक्षित केन्द्र के अधिकारी कर्मचारी शस्त्र पूजा में शामिल हुये और किसी भी निर्दोष पर शस्त्र का कभी भी उपयोग न करने तथा असहाय आम जनों की हर संभव मदद कर उनकी रक्षा करने, असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने तथा अपराधियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर सलाखों के भीतर पहुंचा कर जिले को अपराध मुक्त बनाने का संकल्प कबीरधाम पुलिस के द्वारा लिया गया, साथ ही जिले में शांति व्यवस्था, आपसी भाईचारा बना रहे के लिए शांति हवन कर जिले वासियों के खुशहाली की कामना की गई। उपस्थित स्टाफ को प्रसाद का वितरण किया गया, तथा पूजित शस्त्रों से पुलिस अधीक्षक, कमांडेंट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी बोडला रक्षित निरीक्षक के द्वारा हर्ष फायर भी किया गया। इसके अलावा जिले के समस्त थाना एवं चौकी में भी पुलिस अधीक्षक श्री गर्ग के निर्देशन में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम थाना परिसर के शस्त्रागार में आयोजित किया गया। थाना प्रभारियों के द्वारा थाना/ चौकी स्टाफ की मौजूदगी में शस्त्रपूजन पूर्ण विधि-विधान से किया गया।

Related Articles

Back to top button