कवर्धा

महिन्द्रा जाईलो कार में अवैध मादक पदार्थ गाँजा का परिवहन करते 04 आरोपियों को चिल्पी पुलिस ने धर दबोचा।

महिन्द्रा जाईलो कार में अवैध मादक पदार्थ गाँजा का परिवहन करते 04 आरोपियों को चिल्पी पुलिस ने धर दबोचा।

चार आरोपियों के कब्जे से 9,680- ग्राम मादक पदार्थ गाँजा पुलिस ने किया बरामद।

आरोपियों के द्वारा ओडिसा से नरसिंगपुर (म.प्र.) की ओर मादक पदार्थ गाँजा का कर रहे थे तस्करी।

कुल मादक पदार्थ गाँजा कीमती 96,800/ एवं 01 महन्द्रा जाईलो कार कीमत 300000/ रुपये, 04 नग मोबाइल फोन किमती 30,500/ रूपये, कुल जमुला कीमत 4,27000/ रुपये पुलिस ने किया जप्त।

नशे के खिलाफ चिल्पी पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी।

कवर्धा,,डी एन योगी कबीर क्रांति

कवर्धा,,,कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ गाँजा एवं शराब के अवैध परिवहन एवं अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने निर्देशित किया गया था। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री जगदीश उइके से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी चिल्पी उप. निरीक्षक श्री बृजेश सिन्हा के द्वारा चिल्पी थाना क्षेत्र के समस्त विश्वसनीय मुखबीर एवं आम जनों से मुलाकात कर क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने अपराधिक तत्वों पर सख्त उचित वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रायपुर की ओर से एक महेन्द्रा जाईलो वाहन क्र. MH 12 KN 2284 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गाँजा भरकर रायपुर की ओर से जबलपुर की ओर परिवहन करते ले जा रहा है, उक्त वाहन में बैठे व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही है, उक्त सूचना के सबंध में थाना प्रभारी द्वारा तत्काल जिले के वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर वरिष्ट अधिकारियों द्वारा सूचना की तस्दीकी हेतु नाकाबंदी पाईन्ट लगाकर वाहनों की चेंकिंग करने निर्देशित किया गया, जिस पर सहा. उप निरी. गोविन्द चन्द्रवंशी थाना चिल्पी एवं स्टाफ को रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवें रोड में नाकाबंदी पाईन्ट लगाया जाकर मार्गो में गुजर रहे वाहनों की चेकिंग कि गई कुछ समय पश्चात् मुखबीर द्वारा बताये गये जानकारी अनुसार एक महेन्द्रा जाईलो वाहन क्र. MH 12 KN 2284 में सवार व्यक्ति 01. अंकुश कुमार चन्द्राकर पिता कनक राम चन्द्राकर उम्र 32 वर्ष साकिन बसुला डबरी थाना बागबाहरा जिला महासमुन्द, 02.प्रेम शंकर साहू पिता भुनेश्वर साहू उम्र 43 वर्ष साकिन टेमरी थाना कोमाखान जिला महासमुद (छ.ग.), 03.टेकराम साहू पिता चन्द्रमोहन साहू उम्र 19 वर्ष साकिन रीछा पोस्ट बलखेडी बरहैटा तहसील गोरेगांव जिला नरसिहपुर (म.प्र.), 04.बलराम मांझी पिता हीरा सिंह मांझी उम्र 34 वर्ष साकिन कुरूमपुरी थाना लखना जिला नुवापाडा ओडिसा से पुछताछ करने पर जबलपुर, नरसिंहपुर मध्यप्रदेश की ओर जाना बताया तथा वाहन की तलाशी लेने पर 01 एक महिन्द्रा जाईलो वाहन क्र. MH 12 KN 2284 की पीछे सीट बगल के नीचे छुपा कर मादक पदार्थ गाँजा रखा हुआ पाया गया जिसके सबंध में वाहन सवार व्यक्ति से पुछने पर उक्त गाँजा उडिसा से नरसिंहपुर म.प्र. बिक्री करने एवं अवैध रूप से धन अर्जित किये जाने हेतु ले जाना बताया गया। जिस पर आरोपियों के विरुद्ध थाना चिल्पी में अपराध पंजीबद्ध कर उक्त आरोपीगण से 08 पैकेट खाखी रंग के टेप से लिपटा हुआ कुल वजन 9680/ ग्राम मादक पदार्थ गाँजा किमती करीबन 96,800/- रूपयें एवं एक महिन्द्रा जाईलो वाहन क्र. MH 12 KN 2284 किमती करीबन 300000/- रू., एवं 04 नग मोबाईल फोन किमती करीबन 30,500/’रू कुल जुमला करीबन 427300/- रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर तथा पुलिस टीम के पास आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर विधिवत कानूनी प्रकिया व कोविड नियमो का पालन करते हुवे गिरफ्तारी व जप्ती की कार्यवाही किया गया।आरोपी से पूछताछ करने पर गाँजा का अवैध तस्करी करते हुए धन लाभ अर्जित करने महिन्द्रा जाईलो वाहन में छुपा कर रायपुर की ओर से जबलपुर नरसिंगपुर ले जाना बताये। जिस पर आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत का जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी चिल्पी उप. निरीक्षक श्री बृजेश सिन्हा के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से सहायक उप.निरीक्षक गोविंद चंद्रवंशी चिल्पी थाना स्टाप एवं डायल 112 के जवानों का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button