कवर्धादुर्ग

नाबालिक लड़की को बहला-फुसला लुभावने सपने दिखाकर शादी करने का प्रलोभन देकर भगाकर ले जाने वाले आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।

नाबालिक लड़की को बहला-फुसला लुभावने सपने दिखाकर शादी करने का प्रलोभन देकर भगाकर ले जाने वाले आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।

अपहृता को बस स्टैण्ड बिछिया जिला मण्डला म.प्र. से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल कमांक सी.जी. 09 जे.एफ. 6004 को पुलिस ने किया जप्त।

कवर्धा,,डी एन योगी

कवर्धा,,,,कबीरधाम जिले के थाना सिटी कोतवाली में नाबालिक के पिता प्रार्थी के द्वारा दिनांक 18.07.2021 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि मेरी नाबालिक पुत्री दिनांक 17.07.2021 के शाम 05:30 बजे प्रतिदिन की तरह खेल खेलने गयी थी जिसका खेल कूद का क्लास समाप्त होने के बाद भी वापस घर नही आई है। जिसे आसपास व रिस्तेदारो में पता तलास किया गया किन्तु कोई पता नही चल पा रहा है। जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहलाफूसलाकर भगाकर ले गया है। कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 548/2021 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त नाबालिग बालिका संबंधी अपराध को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को अवगत कराया गया। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा उप. पुलिस अधीक्षक श्री पी.आर. कुजूर, उप. पुलिस अधीक्षक अजाक श्री बी.आर. मंडावी के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली में अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु पूर्व से गठित टीम को उक्त बालिका की पता तलाश हेतु संभावित स्थानों एवं जिले से बाहर रवाना किया गया। जिससे उक्त टीम को जल्द ही सफलता मिला और विवेचना के दौरान अपहृता को बस स्टैण्ड बिछिया जिला मण्डला म.प्र. से बरामद कर दस्तयाब किया गया है। 01आरोपी तथा आरोपी के द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल कमांक सी.जी. 09 जे.एफ. 6004 को आरोपी रफीक खान पिता नफीस खान उम्र 20 साल साकिन वार्ड नं. 05 आदर्श नगर कवर्धा जिला कबीरधाम से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 341 , 294 , 323 , 506 , 363 , 366 , 376 ( 2 ) ( ढ ) , 354 भादवि एवं 4,6,7,8 पाक्सो एक्ट का होने से गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमाण्ड भेजा गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक श्री मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली टीम से उप. निरीक्षक श्रीमती गीतांजली सिन्हा, सहायक उपनिरीक्षक कौशल साहू , प्रआर . 280 धन्ना सिंह आर . 236 सुमंत पडवार, नगर सैनिक 80 अनिल पाण्डेय, का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button