कवर्धा

मोटर साइकिल चोरी करने वाले आरोपी को पिपरिया पुलिस ने धर दबोचा।

मोटर साइकिल चोरी करने वाले आरोपी को पिपरिया पुलिस ने धर दबोचा।

नवनिर्मित मकान के बाहर खड़े मोटरसाइकिल को चोरी कर ले गया था आरोपी।

24 घंटे के भीतर आरोपी चोर पुलिस के गिरफ्त में।

कवर्धा,,कबीरधाम जिले के थाना पिपरिया में प्रार्थी राजकुमार नामदेव पिता जीवन नामदेव उम्र 48 साल साकिन गिधवा थाना दाढी जिला बेमेतरा के द्वारा दिनांक -15/07/2021 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मैं अपने मोटर साइकिल सुपर एक्सल 100 सी.जी. 25 -1914 से अपने पत्नी को साथ लेकर दशगात्र कार्यक्रम मे कवर्धा गया था। दशगात्र कार्यक्रम के बाद अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से अपने नवनिर्मित मकान को देखने पिपरिया आया था। मोटरसाइकिल को अपने मकान के सामने पिपरिया में खडा किया था। वापस आकर देखा तो मोटरसाइकिल उक्त स्थान पर नहीं था। जिसे आसपास ढूंढने पर तथा लोगों से पूछने पर कुछ भी पता नहीं चला जिसे किसी अज्ञात आरोपी के द्वारा चोरी कर ले गया है। के रिपोर्ट पर थाना पिपरिया में अपराध क्रमांक -248/2021 धारा- 379 भा.द.वी. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तथा उक्त घटना की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को थाना प्रभारी पिपरिया के द्वारा दिया गया। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन एवं उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री पी.आर. कुजुर, उप. पुलिस अधीक्षक श्री बी. आर. मंडावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक श्री कौशल किशोर वासनिक के द्वारा थाने में टीम गठित कर उक्त चोरी गए वाहन एवं आरोपी चोर के तलाश हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया, जिस पर पुलिस टीम को जल्द ही सफलता प्राप्त हुआ और आवश्यक साक्ष्य एवं गवाहों मिलने पर आरोपी नरेन्द्र नामदेव पिता रामजी नामदेव उम्र 48 वर्ष साकिन पिपरिया थाना पिपरिया जिला कबीरधाम से पूछताछ करने पर उक्त वाहन को चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपी नरेन्द्र नामदेव पिता रामजी नामदेव उम्र 48 साल साकिन पिपरिया थाना पिपरिया जिला कबीरधाम के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर दिनांक- 17.07.2021 को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से चोरी के मशरूका मोटर साइकिल को बरामद कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ज्युडिसियल रिमाण्ड पर पेश किया गया। इस कार्यावाही में थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक श्री कौशल किशोर वासनिक के कुशल नेतृत्व में थाना पिपरिया टीम से उपनिरीक्षक पी. एस. ठाकुर, प्र. आर.- 316 अनित मंडावी , आर. 121 मनोज टण्डन , आर. 330 सुनील माहिरे, आर. 768 नारायण पटेल आर. 900 मिथुन नाथ योगी का सहरानीय योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button