कवर्धादुर्ग

पता पूछने के बहाने महिला से जेवर लूटकर भागने वाले आरोपियों को कबीरधाम पुलिस ने धर दबोचा।

24 घंटे के अंदर 03 लुटेरों को थाना पिपरिया पुलिस तथा कबीरधाम पुलिस की संयुक्त टीम ने पहुंचाया जेल।

पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु तत्काल उचित इनाम देकर पुरस्कार दिया गया।

कवर्धा,डी एन योगी

कवर्धा,,कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ऋचा मिश्रा तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री पी.आर. कुजूर, उप. पुलिस अधीक्षक अजाक श्री बी.आर. मंडावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक श्री के.के. वासनिक के द्वारा थाना पिपरिया के अपराध क्रमांक-201/2021 धारा -392,34 भा.द.वि. का मामला दर्ज हुआ था। जिसमें प्रार्थिया श्रीमती कुमारी बाई पति बलुक चन्द्रवंशी उम्र 50 साल साकिन इंदौरी थाना पिपरिया जिला कबीरधाम (छ.ग.) के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि, दिनांक 26.06.2021 की सुबह पुजा करने के लिये रामेश्वर गोड के घर के सामने मेन रोड के उस पार बेल की पत्ती तोडने गयी थी, तभी सुबह करीबन 09:45 बजे ग्राम इंदौरी में रामेश्वर गोड के घर के सामने एक मोटरसाइकिल में सवार तीन अज्ञात व्यक्ति आये और उनमे से एक व्यक्ति ग्राम खपरी का रास्ता पुछने के बहाने से मेरे गले में पहने जेवरात 07 नग सोने की पत्ती की माला को खींच कर लूट कर मुझे धक्का देकर तीनो मोटरसाइकिल में बैठकर तेजी से भाग गए हैं। की रिपोर्ट पर थाना पिपरिया में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामला अत्यंत गंभीर होने तथा महिला से जेवर लूटने जैसे घटना को अंजाम देने से आरोपियों का मनोबल काफी बड़ा हुआ था। जो कि और भी किसी बड़े और गंभीर अपराध को अंजाम दे सकते थे, जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी द्वारा उक्त घटना की जानकारी कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा को दी गई। जिस पर मामला लूट का होने से तत्काल जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को नाकाबंदी एवं वाहनों की चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया तथा उक्त आरोपी के पता तलाश हेतु टीम गठित कर चोरों की तलाश हेतू रवाना किया गया। साथ ही साइबर की टीम को भी उक्त आरोपियों की पता तलाश हेतु हर संभव प्रयास करने कहा गया। जिस पर जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें धर दबोचने में पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुआ। जिसमें आरोपी (1) संतोष साहू पिता स्व. रामनाथ साहू उम्र 35 साल साकिन बवई थाना सल्लोहारा जिला कबीरधाम।
(2) मजीद ऊर्फ पिन्टु खान पिता स्व 0 हबीब खान उम्र 30 साल साकिन अटल आवास घुघरी कला थाना कवर्धा जिला कबीरधाम।
(3) महेश पटेल पिता जयलाल पटेल उम्र 21 साल साकिन भिंभौरी थाना स० लोहारा जिला कबीरधाम (छ.ग.) के द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपीगणों को दिनांक 27.06.2021 को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर माननीय भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के कुशल निर्देशन में थाना पिपरिया प्रभारी निरीक्षक श्री कौशल किशोर वासनिक , निरीक्षक मुकेश सोम , उप निरीक्षक नवरतन कश्यप , सउनि लक्ष्मीकांत शुक्ला , सउनि सुरेश जायसवाल , सउनि चन्द्रकांत तिवारी , प्र 0 आर 0 – अनति मण्डावी , ओमन मेरावी , शैलेन्द्र चन्द्रवंशी , आरक्षक – विकास यादव , युगल किशोर वर्मा , राजेश जायसवाल , हीरा पाण्डेय , संजय चन्द्रवंशी , मनोज टण्डन , संजय गुप्ता एवं समस्त थाना स्टाफ पिपरिया का सहरानीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button