कवर्धादुर्ग

नाबालिक लड़की को प्रेम जाल में फंसा कर शादी करने का प्रलोभन देकर भगा ले जाने वाले आरोपी को चौकी बाजार चारभाठा पुलिस ने पहुँचाया जेल।

नाबालिक लड़की को प्रेम जाल में फंसा कर शादी करने का प्रलोभन देकर भगा ले जाने वाले आरोपी को चौकी बाजार चारभाठा पुलिस ने पहुँचाया जेल।

आरोपी के गुनाहों में साथ देने वाले सहयोगी मित्र को पुलिस ने सिखाया सबक की उचित कार्यवाही।

कवर्धा,,कबीरधाम पुलिस के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों के द्वारा कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ऋचा मिश्रा तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री पी.आर. कुजूर, उप. पुलिस अधीक्षक अजाक श्री बी.आर. मंडावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली कवर्धा श्री मुकेश सोम के दिशा निर्देश में लगातार महिला एवं बालक बालिकाओं से संबंधित घटित अपराधों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही कर गुम बालक बालिकाओं की तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया जा रहा है। इसी तारतम्य में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नवरत्न कश्यप के नेतृत्व में चौकी बाजार चारभाठा पुलिस टीम के द्वारा पुनः एक अपहृत बालिका को आरोपी से सुरक्षित छुड़ाकर लाने में सफलता मिली है। नाबालिक बालिका के परिजनों के द्वारा दिनांक 18.06.2021 चौकी चारभाठा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि मेरी नाबालिक लड़की को किसी अज्ञात आरोपी के द्वारा बहला-फुसलाकर घर से कहीं भगा ले गया है, जिसके होने के संभावित स्थान पर हमारे द्वारा पता लगाया जा चुका है। परंतु मेरी बालिका का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। की रिपोर्ट पर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल चौकी चारभाठा में अपराध क्रमांक 420/2021 धारा 363,366,34 भा.द.वि.पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा चौकी प्रभारी के द्वारा वरिष्ठ अधिकारी गणों से मार्गदर्शन प्राप्त कर चौकी चारभाठा में गठित टीम एवं साइबर सेल की टीम द्वारा अपहृत बालिका को पतासाजी करने में सफलता प्राप्त हुई और अपहृत बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया तथा आरोपी मुकेश धुर्वे पिता अनुज राम धुर्वे उम्र 19 वर्ष साकिन बाघू टोला थाना भोरमदेव एवं अपराध में सहयोग करने वाले हरीश साहू पिता सुखी राम साहू उम्र 20 वर्ष साकिन बिरनपुर खुर्द चौकी बाजार चारभाठा को गिरफ्तार कर उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है,व 01 अन्य विधी से संघर्ष रत बालक को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया। इस कार्यवाही में चौकी बाजार चारभाठा प्रभारी उप निरीक्षक श्री नवरत्न कश्यप के कुशल नेतृत्व में चौकी बाजार चारभाठा पुलिस टीम से सहायक उपनिरीक्षक आर.बी. सिन्हा, साइबर सेल प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक चंद्रकांत तिवारी, प्रधान आरक्षक ओम प्रकाश, आरक्षक अशोक , शंकर निषाद, दीपेश सिंह राजपूत, बद्री बांधेकर,बिसेन छेदावी,महिला आरक्षक मंजूषा धुर्वे,चालक आरक्षक शेषनरायण का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button