कवर्धादुर्ग

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्राइम मीटिंग संपन्न।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्राइम मीटिंग संपन्न।

पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों से पूर्व के लंबित अपराधों की ली गई विस्तृत जानकारी दिए आवश्यक निर्देश।

पूर्व के लंबित अपराधों का जल्द निराकरण करने दिया गया निर्देश।

कोविड-19 कोरोनावायरस की दूसरी लहर में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को किया जाएगा पुरस्कृत।

अपराधों पर अंकुश लगाने टीम वर्क से कार्य करने थाना प्रभारियों को दी सख्त हिदायत।

अपराधों के निराकरण तथा बेहतर कार्यवाही के लिए थाना कोतवाली, थाना पिपरिया, थाना पंडरिया, थाना लोहारा, थाना सिंघनपुरी जंगल के प्रभारियों की पुलिस अधीक्षक ने की सराहना।

कवर्धा,डी एन योगी

कवर्धा,,पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्राईम मिटिंग ली।क्राईम मिटिंग 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चली मीटिंग में अपराधों पर थाने वार बारीकी से चर्चा किया गया तथा आवश्यक निर्देश मीटिंग में उपस्थित सभी अनुविभागीय अधिकारी, थाना प्रभारी/चौकी प्रभारीयों एवं कार्यालय के अधिकारियों को दिए गये।पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिला के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि सभी थाना क्षेत्रों में अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक एवं माईनर एक्ट की कार्यवाही किया जाये ताकि बढ़ते अपराध जिसमें महिलाओं तथा बालक, बालिकाओं, पर घटित होने वाले अपराधों तथा चोरी, अवैध शराब बिक्री, अवैध गांजा, परिवहन जैसे अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करने कहा गया है। जिससे अपराधो पर पूर्ण अंकुश लगाई जा सके। माननीय न्यायालय द्वारा जारी आवश्यक निर्देशों का पालन करते हुए समंस वारंटों की तामीली करने एवं असामाजिक तत्वों व संदिग्ध व्यक्तियों पर निगाह रखनें, बाहर से आए व्यक्तियों की पूरी जानकारी थानें में अवश्य रखने कहा गया है। समय-समय पर होटल, ढाबा, लाज, को चेक करने एवं चिटफंड एवं लुभावने ऑफर देने वाले कंपनियों के झांसे में न आने आमजनों को साइबर अपराधों के विषय में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक करने कहा गया है। साथ ही जिले के सभी थाना प्रभारियों को यातायात के बढ़ते दबाव को कम करने तथा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत लगातार कार्यवाही करने कहा गया है। जिले के समस्त थाना प्रभारियों को आम जनता के बीच जाकर अपराधिक तत्वों पर पूर्ण रूप से लगाम लगाने बैठक करने तथा आसपास हो रहे अपराधिक गतिविधियों से अवगत होकर अपराधिक कृत्य पर पूर्ण लगाम लगाने कहा गया। पुलिस अधीक्षक ने सख्ती दिखाते हुये जुंआ, सट्टा तथा अवैध शराब की बिक्री करने वाले आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही करने कहा है। थाने के अधिकारी कर्मचारियों के कार्यवाही पर भी थाना प्रभारी को नजर रखने कही गई है यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी किसी भी गलत कृत्य में सनलिप्त पाया गया तो उसकी खैर नहीं होगी तथा उसके विरूद्ध विभागीय एवं दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगीं। महिला संबंधित अपराधों में थोड़ी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। महिला संबंधित अपराधों का जल्द से जल्द निराकरण करने,जिले के समस्त थाने वार पूर्व के लम्बित गंम्भीर अपराधों को जल्द से जल्द सुलझाने, लंबित अपराधों का जल्द से जल्द जांच पूर्ण कर जप्त माल के साथ न्यायालय में प्रस्तुत करने, शिकायत का जल्द निराकरण करने, जप्त माल को सुरक्षित एवं व्यवस्थित रखनें, गुम इंसान एवं फरार आरोपियों की पतासाजी को गंभीरता से लेते हुये गुम इंसानों की दस्तयाबी का हरसंभव प्रयास करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने एवं नक्सल थानों तथा कैम्पों में लगातार सूचना के आधार पर सर्चिंग करते हुये नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाते कहा गया। साथ ही जिले के बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को क्राइम मीटिंग में ही उचित इनाम देने की बात कही गई। तथा थाना कोतवाली, थाना पिपरिया, थाना पंडरिया, थाना सहसपुर लोहारा, थाना सिंघनपुरी जंगल के प्रभारियों के कार्यों की सराहना की गई। क्राईम मिटिगं में उप. पुलिस अधीक्षक अजाक श्री बी.आर.मंडावी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री एन.के. बेंताल, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल श्री अजीत ओगार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री नितेश सिंह, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लोहारा सुश्री नेहा पवार एवं जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारी एंव कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button