कवर्धादुर्ग

ऑनलाइन मानस मंथन प्रतियोगिता का प्रथम चरण संपन्न

ऑनलाइन मानस मंथन प्रतियोगिता का प्रथम चरण संपन्न

मानस दर्शन जीवन अर्पण के बैनर तले
राज्य स्तरीय ऑनलाइन मानस मंथन प्रतियोगिता 2021
की प्रथम चरण 1 जून 2021 से 10 जून 2021 तक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कवर्धा,,डी एन योगी

कवर्धा,,मानस जगत में इस आयोजन ने एक इतिहास रच दिया हैं की ऑनलाइन के माध्यम से भी इतना बढ़िया मानस मंथन प्रतियोगिता आयोजन हो सकता है।
इस आयोजन की परिकल्पना को मूर्त रूप देने वाले आयोजक श्री दीपक गुहा जी मानस जिज्ञासु मरौद धमतरी। राज्य स्तरीय संयोजक श्री आरडी साहू सर जी चर्रा धमतरी।
एवं सहसंयोजक मंडल श्री आत्माराम साहू जी कुरूद,
श्री पिंटू पटेल जी रक्से कवर्धा, श्री मेसुल साहू जी रायपुर,
श्री देव लाल सिन्हा जी बेरला, श्री सागर दास मानिकपुरी जी दुर्ग, श्री कनस राम कोमरे जी चिल्हाटी के सहयोग से लगातार 10 दिनों तक 43 मंडलियों की प्रस्तुति ऑनलाइन मानस मंथन प्रतियोगिता मानस दर्शन जीवन अर्पण समूह के तहत प्रति दिवस अलग-अलग उद्घोषक के माध्यम से प्रथम चरण मण्डली प्रस्तुति संपन्न हुआ।

43 मंडली में से 15 बेहतरीन मंडलियों का नाम द्वितीय चरण के लिए चयन किया गया है। जिनमें शक्ति संगम मानस परिवार भिम्भौरी बेरला, माधुर्य मानस प्रचार समिति पोटीयाडीह धमतरी, राघव मानस परिवार खैरा , श्री विधि हरिहर मानस परिवार बेरला, संगम मानस परिवार बोडरा डाही, शिव शक्ति मानस परिवार सुकमा , पवन धारा मानस परिवार छुइहा घटारानी, शिवम मानस परिवार रावा धमतरी, श्री राम रेणु मानस परिवार रावभाठा बंजारी, विश्व कल्याण मानस परिवार कन्हारपुरी , आराधना बालिका मानस परिवार कुंदरू पारा बालोद, श्री भगवती मानस परिवार सेंचुवा, मधुकर मानस परिवार भरदा, संत मिलन मानस परिवार लखोली राजनंदगांव, हरिओम मानस परिवार हसदा।

जिनकी आगामी प्रस्तुति 13, 14, 15 जून दोपहर 1:00 बजे से 5:00 बजे तक मानस दर्शन जीवन अर्पण के जूम लिंक एवं मानस दर्शन जीवन अर्पण के यूट्यूब चैनल पर ऑनलाइन प्रसारित होगा।

द्वितीय चरण के दौरान 15 मंडली जिन की प्रस्तुति अच्छी होगी उनमें से 5 विजेता मंडलियों को विशेष पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया जाएगा।
प्रथम विजेता को 2501 रुपए द्वितीय विजेता को 2001रुपये
तृतीय विजेता को 1501 रुपए चतुर्थ विजेता को 1001 रुपये
पंचम विजेता को 501 रुपये
की सम्मान राशि से मानस दर्शन जीवन अर्पण की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के विद्वान निर्णायक गणों का सहयोग इस पटल को निरन्तर प्राप्त हो रहा है जिनमें श्री अचल वैष्णव राजनांदगांव , श्री लोकेश गायकवाड जी बस्तर, श्री अशोक साहू जी रायपुर , श्री नरोत्तम वर्मा जी बेरला बेमेतरा, श्री वीरेंद्र साहू जी संगीत महाविद्यालय धमतरी, श्री दयाराम साहू जी धमतरी ।

संपूर्ण कार्यक्रम के आशीर्वादक के रूप में श्री गोपाल राम वर्मा अध्यक्ष तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ , पंडित श्री अर्जुनपुरी गोस्वामी जी अध्यक्ष श्री राज मानस संघ धमतरी, श्री मुन्नालाल देवदास राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक मम राजीव लोचन गरियाबंद का भरपूर सहयोग मानस दर्शन जीवन अर्पण पटल को प्राप्त हो रहा है।

मानस दर्शन जीवन अर्पण के इस अनवरत ऐतिहासिक कार्यक्रम के चलते पूरा छत्तीसगढ़ ही नहीं भारतवर्ष के अनेकों प्रांत में ऑनलाइन पटल पर रामभक्ति का माहौल बना हुआ है । छत्तीसगढ़ की इतिहास में यह पहली बार है जब किसी संस्था के द्वारा राम भक्तों के लिए ऑनलाइन मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन कर सभी को एक सूत्र में बांधने का पूरा प्रयास किया जा रहा है जो बहुत ही सराहनीय और प्रशंसनीय है।

Related Articles

Back to top button