कवर्धादुर्ग

मोटर सायकल चोरी करने वाले 02 आरोपीयों को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।

मोटर सायकल चोरी करने वाले 02 आरोपीयों को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।

आरोपियों के कब्जे से 02 मोटरसाइकिल कीमती 70000/ रुपए को पुलिस ने किए जप्त।

कवर्धा,डी एन योगी कबीर क्रांति

कवर्धा,,कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ऋचा मिश्रा तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री पी.आर.कुजूर , उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री बी.आर.मण्डावी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक श्री मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लगातार कोविड-19 कोरोनावायरस संक्रमण के रोकथाम हेतु आम जनों को घर पर ही रहने तथा असामाजिक तत्व पर उचित कार्यवाही करने पेट्रोलिंग कराई जा रही है, साथ ही शहर से होकर गुजरने वाले वाहन चालकों से वाहन के आवश्यक दस्तावेज चेक किए जा रहे हैं, इसी तारतम्य में चेकिंग के दरमियान दो मोटरसाइकिल सवार तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते पाए गए जिनसे वाहन के आवश्यक दस्तावेज जांच हेतु पुलिस टीम के द्वारा मांगे जाने पर मोटरसाइकिल के कोई भी दस्तावेज का ना होना बताया गया जिस पर संदेह के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 09 डी 6381 एवं सीजी 09 जे.डी 9865 को चोरी करना बताया गया जिस पर आरोपी 1.दिलहरण खरे पिता दलीचंद खरे उम्र 20 वर्ष एवं 02.खेमराज उर्फ आजू पिता सनत मात्रे उम्र 18 वर्ष 04 माह साकिनान चिमरा थाना कवर्धा , जिला कबीरधाम , (छ.ग.) के द्वारा मोटर सायकल क्रमांक सी.जी. 09 डी 6381 एवं सीजी 09 जे.डी. 9865 जिसकी कुल कीमती 70,000 / रू. है को चोरी करना बताये जिस पर आरोपीगणों के विरुद्ध थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 03/2021 धारा 41 ( 1 + 4 ) जाफौ / 379 भादवि पंजीबद्ध कर 02 मोटरसाइकिल को कब्जा पुलिस लिया गया दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्री मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम से सउनि – कौशल साहू , आर . 381 समशेर खान , आर . 509 संदीप शुक्ला , आर . 456 हिरेन्द्र साहू आर . सुधीर शर्मा , आर . भूषण साहू , आर . आर . प्रदीप निर्मलकर का योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button