कवर्धादुर्ग

कोतवाली पुलिस की कार्यवाही कच्ची महुआ शराब परिवहन करते दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

 

कोतवाली पुलिस की कार्यवाही कच्ची महुआ शराब परिवहन करते दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे।

02 आरोपियों के कब्जे से तीन लीटर कच्ची शराब एवं परिवहन के लिए इस्तेमाल कर रहे मोटरसाइकिल कुल मशरू किमती 30450/रुपये पुलिस ने किया जप्त।

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक सुश्री रिचा मिश्रा तथा उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) श्री पी.आर.कुजूर, उप पुलिस अधीक्षक ( अजाक ) श्री बी . आर.मण्डावी के मार्गदर्शन पर दिनांक को टीम बनाकर थाना क्षेत्र में स्टाफ अवैध शराब , जुआ , सट्टा की कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था कि मुखबीर से सूचना मिला कि अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु परिवहन कर रहे आरोपी 1.भुषण पाटिल पिता सुशील पाटिल उम्र 26 साल , 2.हेमंत दास पात्रे पिता उज्जैन पात्रे उम्र 24 साल साकिनान उड़िया चौकी खडसरा जिला – बेमेमरा छ0ग0 के विरूद्ध अपराध क्रमांक- 288/21 धारा 34 ( 1 ) क आबकारी एक्ट के तहत एक पांच लीटर के प्लास्टिक के जरिकेन में करीबन 03 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं एक मोटर सायकल क्रमांक सीजी 25 जी 0755 सीडी डिलक्स किमती 30,000 / रू कुल जुमला किमती 30450 / रू जप्त कर आबकरी एक्ट की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम से स.उ.नि. उमा उपाध्याय, प्र.आर .324 राजकुमार चंद्रवंशी, आर .494 गज्जू राजपूत, आर .363 रविन्द्र नेताम, आर .281 समशेर अली खान,आर.सुधीर पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा है ।

Related Articles

Back to top button