कवर्धा

 अवैध शराब एंव अपराधिक गतिविधियो पर लोहारा पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही

 अवैध शराब एंव अपराधिक गतिविधियो पर लोहारा पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही
 शराब तस्कारो (कोचियो) के विरूध्द धारा-34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर भेजा जैल
 आरोपीयो के कब्जे से 90 पौवा अंग्रेजी गोवा विस्की शराब कीमती 9000 रूपये मध्यप्रदेश निर्मित एवं घटना मे प्रयुक्त स्कुटी क्र0.CG07LW7329 किमती 10000 रूपये कुल मशरूका 19000 रूपये को किया जप्त

कवर्धा,,,,पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री रिचा मिश्रा उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नेहा पवार के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अनिल शर्मा के द्वारा थाना क्षेत्र मे लगातार अवैध जुआ सट्टा, आबकारी एक्ट एंव अन्य अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम दिनांक 24/03/2021 को मुखबीर की सुचना पर ग्राम रणवीरपुर साजा रोड डुमरिया तिराहा के पास नाकाबंदी लगाकर कर 1.धरमदास पिता भगोली कोठारी उम्र 32 साल साकिन मगरवाह थाना स0 लोहारा 2. संतोष पिता पकंज डहरे उम्र 45 साल साकिन साजा थाना साजा जिला बेमेतरा को पकडा गया जिनके कब्जे से 90 पौवा अंग्रेजी गोवा विस्की शराब मध्यप्रदेश निर्मित प्रत्येक मे 180 एमएल भरी हुई कुल ब्लक लीटर 16.200 लीटर कुल कीमती 9000 रूपये एवं एक स्कुटी सीजी 07 एलडब्लु 7329 किमती 10000 रूपये कुल मशरूका 19000 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया जिनके विरूध्द थाना स0 लोहारा अपराध क्रमांक 69/2021 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध कायम कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

Related Articles

Back to top button